सेना के ‘ऑपरेशन महादेव’ में पहलगाम आतंकी हमले के ‘मास्टरमाइंड’ समेत 3 आतंकवादी ढ़ेर

श्रीनगर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना (Indian Army), सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू - कश्मीर पुलिस (J&K Police) के संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) के दौरान सोमवार सुबह तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल है, जिसे 22 अप्रैल को हुए पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले का ‘मास्टरमाइंड’ बताया जा रहा है।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: July 29, 2025 9:04 am

सुबह 11 बजे सुरक्षा बलों को श्रीनगर (Srinagar) के लिडवास इलाके में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani Terrorists) के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया। इस अभियान में तीन आतंकी मारे गए जिनकी पहचान सुलेमान, जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। सुलेमान उर्फ आसिफ पहलगाम हमले का सूत्रधार था। सुलेमान पाकिस्तानी सेना में कार्यरत था और उसे हाशिम मूसा के नाम से भी जाना जाता था। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। जिबरान कथित तौर पर अक्टूबर 2020 में सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पहलगाम हमले में इस्तेमाल हुए उपकरण से मिलते-जुलते तकनीकी संकेत मिले जिसके बाद सेना ने अभियान शुरू किया। यह अभियान ज़बरवान और महादेव पर्वत श्रृंखलाओं के बीच घने जंगलों में चलाया गया, जिससे इसे ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम मिला।

बता दें कि लिडवास, जहां आज ये मुठभेड़ हुई, दाचीगाम वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में स्थित है। दाचीगाम वन क्षेत्र के दो किनारे हैं, एक किनारा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम की ओर फैला है और दूसरा गंदेरबल जिले को जोड़ता है। ये पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है जिससे आतंकियों को छुपने में आसानी हो रही थी।

चिनार कोर के सैन्य प्रवक्ता ने भीषण गोलीबारी के बीच तीनों आतंकियों के मारे जाने की और शव बरामद करने की पुष्टी की। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटनास्थल से एक अमेरिकी कार्बाइन, एक एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्रियाँ भी बरामद की गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें जंगल के भीतर एक ऐसा ठिकाना भी मिला है जहाँ आतंकवादी अपने लिए खाना तैयार करते थे।

कश्मीर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विधि कुमार बिरदी ने बताया कि ऑपरेशन महादेव अभी भी जारी है और काफी लंबा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल सहित सुरक्षा बलों की पार्टियाँ वहाँ मौजूद हैं। हम उचित समय पर विवरण साझा करेंगे।

सेना ने बताया कि हरवान के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी आतंकी “उच्च-मूल्यवान” लक्ष्य थे। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha)और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने सुरक्षा बलों की सराहना की और ‘ऑपरेशन महादेव’ को सफल बताया।

ये भी पढ़ें – हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *