Pharma Factory Fire की घटना आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती से 337 किलोमीटर दूर अनाकपल्ली शहर के अच्युतापुरम स्थित SEZ फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में हुई। यह हादसा बुधवार 21 अगस्त दोपहर 2:15 पर हुआ जब सॉल्वेंट तेल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी लीकेज हुआ और आग भड़क उठी। जिसकी वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले 17 कर्मचारियों की मौत हो गई और 36 घायल हैं। गनीमत रही कि हादसे के समय फैक्ट्री के ज्यादातर कर्मचारी लंच पर गए हुए थे नहीं तो और लोगों की जान जा सकती थी। सीएम चंद्रबाबू नायडू आज Pharma Factory का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बयान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतक के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 50000 हजाररुपये की मदद की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा
हमेशा की तरह 21 अगस्त की सुबह सब कुछ सही चल रहा था कर्मचारी फैक्ट्री में आ रहे थे और काम पर लग गए। सब कुछ नॉर्मल चल रहा था, लेकिन दोपहर 2:15 पर जब फैक्ट्री के ज्यादातर कर्मचारी लंच करने गए हुए थे, तभी फैक्ट्री में सॉल्वेंट तेल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था और लीकेज हो गया, जिसकी वजह से आग भड़क उठी और हर तरफ हाहाकार मच गया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके बाद धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने सभी कर्मचारियों को नजदीकी एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शाम होते-होते 17 लोगों की मौत हो गई। 36 से ज्यादा लोग घायल है।
स्थानीय निवासियों का बयान
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग देखी गई, फिर तेज धमाका हुआ इसके बाद बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब टूट कर नीचे गिर गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से 13 लोगों को बचाया है और जांच जारी है।
कंपनी की शुरुआत कब हुई
कंपनी की शुरुआत आज से 5 साल पहले अप्रैल 2019 में हुई और यह 40 एकड़ में फैली हुई है। इसका नाम एशिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड है जिसमें हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।कंपनी की शुरुआत 200 करोड़ रुपये के निवेश से हुई थी।
यह भी पढ़ें –
Bulandshahr Accident : बस और पिकअप की टक्कर में 12 लोगों की मौत, 25 घायल