39 साल के Ronaldo ने मारे अब तक करियर में 900 गोल, तोड़े सारे रिकॉर्ड

सऊदी अरब में क्लब फुटबॉल खेलने वाले Cristiano Ronaldo ने एस्टाडियो डा लूज में क्रोएशिया के ख़िलाफ खेले गए मैच के 34वें मिनट में नूनो मेंडेस के क्रॉस पर गोल कर प्रोफेशनल फुटबॉल में इतिहास रच दिया।

Written By : Abhinav kumar | Updated on: September 7, 2024 8:41 pm

पुर्तगाल का UEFA Nations League 2024-25 में पहला मैच (6th September) को था. पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हराकर मैच जीत लिया. पुर्तगाल के लिए सातवें मिनट में गोल करके डिओगो डालोट ने गतिरोध को तोड़ा. इसके बाद Cristiano Ronaldo ने बढ़त को दोगुना किया और अपने करियर के 900  गोल पूरे किए. डालोट ने एक आत्मघाती गोल (Own Goal)  भी किया जिसने क्रोएशिया को एक कदम और करीब ला दिया था. लेकिन पुर्तगाल ने अच्छा बचाव किया और क्रोएशिया को दूसरा गोल नहीं करने दिया. Ronaldo के 900 वें करियर गोल में Nuno Mendes ने मदद की.

 Cristiano Ronaldo  क्रोएशिया के खिलाफ मैच में गोल दागने के बाद भावुक हो गए। Ronaldo ने करियर का रिकॉर्ड 900 वां गोल दागा। Ronaldo ने कुछ दिन पहले सऊदी अरब में अपने क्लब AL Nassr  के लिए शानदार फ्री-किक पर गोल किया और इस उपलब्धि के नजदीक पहुंचे थे। (6th September) को इस 39 वर्षीय फुटबॉलर ने माइलस्टोन हासिल करते हुए ऐसे जश्न मनाया, जैसे कि उन्होंने अपने करियर का पहला गोल किया हो।

Ronaldo ने इस माइलस्टोन पर क्‍या कहा

900 गोल किसी भी अन्य मील के पत्थर की तरह लगते हैं, लेकिन केवल मैं ही जानता हूं कि अपना 900वां गोल करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यह मेरे करियर में एक अनोखा मील का पत्थर है। मैं रिकार्ड नहीं तोड़ता, वे मुझे परेशान करते हैं।”

Ronaldo का शानदार करियर

रोनाल्‍डो 17 साल की उम्र में चर्चा का केंद्र बने। उन्‍होंने सबसे पहले मैनचेस्‍टर यूनाइटेड का प्रतिनिधित्‍व किया, जहां 293 मैचों में 118 गोल दागे। इसके बाद वह 2009 में रीयल मैड्रिड में उस समय के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 94 मिलियन यूरो की रकम पर जुड़े। रोनाल्‍डो ने यहां 9 साल बिताए और फिर युवेंटस से जुड़े। इस समय रोनाल्‍डो सऊदी अरब में अल-नासेर क्‍लब का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

 Cristiano Ronaldo के 900 करियर गोल

रियल मैड्रिड- 450
मैन यूनाइटेड- 145
पुर्तगाल- 131
जुवेंटस- 101
अल नासर- 68
स्पोर्टिंग- 5

ये भी पढ़ें:-इंटरनेशनल फुटबॉल को Luis Suárez ने कहा अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *