Paper leak मामले में 5 और ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अब तक 42 नपे

राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में रविवार को एसओजी जी ने बड़ी कारवाई की है। एसओजी ने पांच ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसमें तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं । सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इन पांचो में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी और बेटा भी शामिल हैं।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 2, 2024 7:34 am

Paper Leak: आज राजस्थान से चौंकाने वाली खबर सामने आई, एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के Paper Leak मामले में आज पांच और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कल 31 अगस्त को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर से हिरासत में लिया गया था। इन गिरफ्तारीयों  में सबसे जरूरी घटना  राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका  की बेटी औऱ बेटे  के इन पांचो में शामिल होने को लेकर है। अब तक करीब 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं। एसओजी ने  सभी पांचो को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 6 दिन की  रिमांड पर भेज दिया गया

गिरफ्तार ट्रेनी एसआई  के नाम

इनके नाम है- रामूराम राईका का बेटा देवेश, बेटी शोभा इनके अलावा अविनाश, बिजेंद्र कुमार, और मंजू देवी।

अब तक 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार

एसओजी ने अब तक 42  ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को गिरफ्तार किया है। इस Paper Leak कांड में सबसे पहली गिरफ्तारी 3 अप्रैल 2024  को 11 ट्रेनी एसआई की  हुई थी।  2 महीने बाद 8 जून को एसओजी ने फिर से सात ट्रेनी एसआई  को गिरफ्तार किया । इसी तरह समय-समय पर और गिरफ्तारियां होती रही। इन सब के बीच एसओजी ने अब तक पेपर लीक गैंग के  भी 30 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।

रामू राम राईका का आरोप और उनके बच्चों की गिरफ्तारी

जब सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट आया तो उसमें राईका जी के बेटे और बेटी का नाम भी शामिल था। उनकी बेटी शोभा को पांचवी रैंक मिली व बेटा देवेश को 40 वीं रैंक मिली। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ लोगों को राईका जी के बेटे और बेटी के सिलेक्शन पर शक हुआ। लेकिन कुछ दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन दिसंबर 2023 में भाजपा सरकार के आते ही  सीएम भजनलाल शर्मा जी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के जांच का आदेश दिया। जिसमें राईका जी के बेटे और बेटी को गिरफ्तार किया गया, राईका जी ने बताया कि यह सब राजनीतिक लाभ लेने के लिए हो रहा है और इसके अलावा वे आयोग के सदस्य थे इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Paper Leak कांड कैसे हुआ

  •  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2021 में सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर  के 859 पदों के लिए 13, 14 15 सितंबर 2021 को परीक्षा ली थी
  • एसआई पेपर लीक जयपुर के पास  हसनपुर में शांति नगर स्थित रविंद्र बाल भारती सेकेंडरी स्कूल से हुआ था।
  •  पेपर लीक में स्कूल के प्रिंसिपल और परीक्षा केंद्र के अधीक्षक राजेश खंडेलवाल की विशेष भूमिका थी
  •  पेपर लीक करने के लिए राजेश खंडेलवाल ने विवेक को पेपर रखने वाले स्ट्रांग रूम में छुपा दिया था। उसके बाद विवेक ने पेपर पर चीरा लगाकर उसे व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया।
  •  दिसंबर 2023 में भाजपा सरकार के आते ही पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी की घोषणा की गई और मार्च 2024 से गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हुआ

यह भी पढ़ें :-

UP Police Paper Leak की अफवाह फैलाने वाले नपे, हुए कई गिरफ्तार, शांति से संपन्न हो गई परीक्षा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *