Paper Leak: आज राजस्थान से चौंकाने वाली खबर सामने आई, एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के Paper Leak मामले में आज पांच और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कल 31 अगस्त को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर से हिरासत में लिया गया था। इन गिरफ्तारीयों में सबसे जरूरी घटना राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी औऱ बेटे के इन पांचो में शामिल होने को लेकर है। अब तक करीब 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं। एसओजी ने सभी पांचो को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया
गिरफ्तार ट्रेनी एसआई के नाम
इनके नाम है- रामूराम राईका का बेटा देवेश, बेटी शोभा इनके अलावा अविनाश, बिजेंद्र कुमार, और मंजू देवी।
अब तक 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार
एसओजी ने अब तक 42 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को गिरफ्तार किया है। इस Paper Leak कांड में सबसे पहली गिरफ्तारी 3 अप्रैल 2024 को 11 ट्रेनी एसआई की हुई थी। 2 महीने बाद 8 जून को एसओजी ने फिर से सात ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया । इसी तरह समय-समय पर और गिरफ्तारियां होती रही। इन सब के बीच एसओजी ने अब तक पेपर लीक गैंग के भी 30 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
रामू राम राईका का आरोप और उनके बच्चों की गिरफ्तारी
जब सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट आया तो उसमें राईका जी के बेटे और बेटी का नाम भी शामिल था। उनकी बेटी शोभा को पांचवी रैंक मिली व बेटा देवेश को 40 वीं रैंक मिली। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ लोगों को राईका जी के बेटे और बेटी के सिलेक्शन पर शक हुआ। लेकिन कुछ दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन दिसंबर 2023 में भाजपा सरकार के आते ही सीएम भजनलाल शर्मा जी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के जांच का आदेश दिया। जिसमें राईका जी के बेटे और बेटी को गिरफ्तार किया गया, राईका जी ने बताया कि यह सब राजनीतिक लाभ लेने के लिए हो रहा है और इसके अलावा वे आयोग के सदस्य थे इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।
Paper Leak कांड कैसे हुआ
यह भी पढ़ें :-
UP Police Paper Leak की अफवाह फैलाने वाले नपे, हुए कई गिरफ्तार, शांति से संपन्न हो गई परीक्षा