78th Independence Day: पीएम मोदी के लाल किले पर दिए भाषण की 10 मुख्य बातें

भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजाद हुआ था और आज हमको आजाद हुए 78 वर्ष हो गए हैं । इस मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कुछ बातें कहीं।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 15, 2024 1:47 pm

10 मुख्य बातें आइए जानते हैं, 78th Independence Day की

 महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर जल्द, हो फैसला: पीएम नरेंद्र मोदी ने  78th Independence Day पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि, आजकल महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बहुत बढ़ गए हैं। हमें जितनी जल्दी हो सके दोषियों को कोर्ट से सजा दिलवानी चाहिए, और ऐसी खबरों को मीडिया ने भी प्रमुखता से दिखानी चाहिए। ताकि अपराधी के मन में डर पैदा हो और वह आगे से ऐसा कृत्य करने के बारे में ना सोचे।

जल जीवन मिशन के तहत 12 करोड़ परिवारों को नल से जल

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पिछले 70 सालों से देश के दलित,पीड़ित, शोषित, गरीब भाई बहन अभाव में जी रहे थे उनकी सरकार ने आते ही सभी जरूरतमंदों को बेसिक सुविधाए दी जिसमें जल भी शामिल है।

नेशन फर्स्ट : पीएम नरेंद्र मोदी  नेशन फर्स्ट की थ्योरी दी और  कहा  कि उनकी सरकार ने पिछले 10 सालों में बैंकिंग सेक्टर में कई सुधार किए हैं और आगे भी बड़े रिफॉर्म्स करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया में अपने आप को स्थापित करने के लिए भारत का गोल्डन एरा है।

10 करोड़ महिलाएं आत्मनिर्भर बनीं: प्रधानमंत्री जी ने बोला कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है, वह प्राइवेट सेक्टर में ,सेना में, स्पेस में, हर जगह छा रही हैं। अभी तक करीब 10 करोड़ महिलाएं पूरे भारत में आत्मनिर्भर बन पाई हैं।

वन नेशन,वन इलेक्शन : प्रधानमंत्री जी ने चुनाव को लेकर भी कहा कि देश हर 3 महीने में चुनाव होने से दुखी हो गया है इसलिए अब हम सबको वन नेशन वन इलेक्शन की ओर बढ़ना चाहिए।

कम्युनल सिविल कोड की जगह सेकुलर सिविल कोड हो : प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में कहा कि देश ने 70 सालों में देखा कि कैसे पिछली सरकारों ने देश को कम्युनल सिविल कोड में बांट दिया जिससे सभी धर्मो के बीच वैमनस्य की भावना उत्पन्न होने लगी। इसलिए अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है।

अगले 5 साल में मेडिकल में 75000 सीटें बढ़ाएंगे: प्रधानमंत्री जी ने 78th Independence Day पर कहा कि आज करीब 25000 युवा हर साल भारत से बाहर मेडिकल की पढ़ाई के लिए जा रहा है और उसे वहां बहुत कठिनाई होती है। इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया है कि अगले 5 साल में मेडिकल में 75000 सीटें बढ़ाई जाएगी।

सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक : प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पहले भारत सभी आतंकी हमलो को सहन करता रहता था लेकिन पिछले 10 सालों में भारत ने दिखाया है कि वह जवाब देना भी जानता है इसका उदाहरण सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक है।

 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प: प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अगर हम सब 140 करोड़ देशवासी संकल्प, बलिदान,परिश्रम करें तो हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र  बना सकते हैं।

भारत के CEO दुनिया में नाम कमा रहे : प्रधानमंत्री जी ने बोला कि आज भारत वैश्विक स्तर पर एक पहचान बना चुका है, उसके सीईओ विश्व के हर पटल पर मौजूद है और करीब एक करोड़ लखपति महिलाएं भी भारत का नाम ऊंचा कर रही है, इसलिए सरकार ने उन्हें 10 से 20 लाख रुपए आवंटित करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें :-

Independence Day 2024: नहीं लगाई स्वतंत्रता दिवस समारोह में अंबेडकर की तस्वीर तो होगी कार्रवाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *