सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने ‘एक वृक्ष मां के नाम’ के तहत उपवन में किया पौधरोपण

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ( Yogendra Chandolia) ने मंगलवार को उपवन अपार्टमेंट परिसर में जिम का लोकार्पण किया और ' एक वृक्ष मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया।

Written By : डेस्क | Updated on: November 5, 2024 11:42 am

उपवन अपार्टमेंट परिसर में जिम का लोकार्पण किया 

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ( Yogendra Chandolia) ने मंगलवार की सुबह उपवन अपार्टमेंट, जीएच -4, रोहिणी सेक्टर 28 में जिम का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने अपने संबोधन में लोगों से ‘ एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण करने की अपील की और खुद भी अपार्टमेंट के परिसर में एक पौधा लगाया। उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद चंदौलिया ने पूरी दिल्ली में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की थी। सांसद बनने के बाद वे पहली बार उपवन अपार्टमेंट परिसर में आए थे।

उपवन अपार्टमेंट की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया 

उपवन सोसायटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट कविता दहिया ने पहले तो सांसद Yogendra Chandolia का स्वागत किया, फिर यहां के निवासियों की ओर से सोसाइटी की समस्या से सांसद चंदौलिया को अवगत कराया। उन्होंने मुख्यतः पानी के आपूर्ति की समस्या ,स्ट्रीट लाइट ,नालियों के ढक्कन एवं उनकी सफाई और सोसाइटी के चारों तरफ की सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की।

सांसद के सामने रखी गईं RWA फेडरेशन की ओर से समस्याएं 

RWA फेडरेशन के अध्यक्ष पारसराम शर्मा  ने सांसद चंदौलिया को क्षेत्र के आसपास की सोसाइटी की समस्याओं से भी अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बागवान, संस्कृति, सांईनाथ और उपवन चारों सोसाइटी को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे लोग 

यातायात को बेहतर बनाने के लिए बस की संख्या एवं उनके रूट को चारों सोसाइटी से जोड़ने का मुद्दा भी उठाया। इस क्षेत्र की पार्षद अंजू अमन कुमार, पूर्व विधायक रविंद्र इंद्र राज भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट कविता दहिया , सचिव आशीष दुबे, संयुक्त सचिव अभिषेक आनंद, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार कोषाध्यक्षअजय कुमार, अभिभावक के रूप में नवाब सिंह, डीएन मिश्रा एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :-North West Delhi : बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया ने लहराया जीत का परचम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *