Ayodhya Gangrape : उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी से करीब 200 किमी दूर धार्मिक नगरी अयोध्या में शनिवार को सपा नेता मोईद खान की बेकरी व दुकानों को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसमें सपा नेता के करीब 3 हजार वर्ग फीट में बनी एक बड़ी दुकान को गिराया गया। जिला प्रशासन का दावा है कि ये बेकरी तालाब को अतिक्रमण कर अवैध तरीके से बनाई गई थी।
मामला क्या है
आपको बताते चले कि यूपी के अयोध्या जिले के कलांदर गांव में एक शाम राजू खान नाम का युवक एक नाबालिक लड़की के पास आया और बोला कि सपा नेता मोईद खान उसे बुला रहे हैं। जब वह लड़की बेकरी के मालिक मोईद खान के पास गई तो उन दोनों ने नाबालिग लड़की को बिस्किट व जूस पिलाकर गैंग रेप किया व उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। उसके बाद सपा नेता उसे बार- बार अपने निवास पर बुलाता और गैंगरेप करता , लेकिन इसके कुछ समय बाद वह लड़की दो माह की गर्भवती हो गई । इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में FIR दर्ज कराने का फैसला लिया, लेकिन पुलिस उनकी FIR को लिख ही नहीं रही थी। इसी तरह धीरे-धीरे यह खबर मीडिया में आने लगी और प्रशासन को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी।
धमकी भरा अंदाज
पुलिस के रिपोर्ट लिखने के बाद सपा नेता मोईद खान ने अपने कुछ साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर नाबालिग लड़की के परिवार व उनके माता-पिता को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत
पीड़ित लड़की के माता -पिता ने शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath) से मुलाकात की और उन्हें पूरी घटना का विवरण दिया , पीड़ित परिवार का कहना है कि वे चाहते है कि आरोपी को फांसी की सजा हो ताकि किसी ओर लड़की के साथ ऐसी घटना फिर ना हो। मुख्यमंत्री ने भी पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वे आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे ताकि एक नजीर पेश हो सके ।
Ayodhya Gangrape का राजनीतीकरण
यह खबर फैली है, तबसे सत्ता पक्ष (BJP) और विपक्ष ( Samajwadi Party) एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप चल रहा है। इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है।
ये भी पढ़ें :-
Encounter : यूपी में मारा गया शहाबुद्दीन का शूटर चवन्नी