तीन अप्रैल को राजनांदगांव (Rajnandgaon) में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) की नामांकन रैली में चरणदास महंत (Charan Das Mahant) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संसद में ऐसा व्यक्ति चाहिए जो पीएम का सिर फोड़ सके…छत्तीसगढ़िया में भाषण देते हुए महंत ने कहा की ऐसे व्यक्ति को संसद पहुंचाइए जो पीएम का सिर फोड़ सके और पीएम से इतना सवाल पूछे कि वो परेशान होकर चीन भाग जाएं.
पीएम का सिर फोड़ने की बात कहकर मांगी माफी
जाहिर है चरणदास महंत के बयान पर बीजेपी उबल पड़ी। प्रदेश के नेताओं के साथ पीएम मोदी ने भी महंत के बयान को चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश की.बाद में चरणदास महंत ने वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी.पीएम का सिर फोड़ने वाला बयान ठंडा भी नहीं पड़ा था कि महंत ने पीएम पर एक और बड़ा सियासी धमाका वाला बयान दे डाला…सक्ती में चरणदास महंत ने पीएम को डिफाल्टर बता दिया…चरणदास महंत ने कहा कि पीएम मोदी की सभी गारंटी फेल रही…ना 2 करोड़ नौकरी मिली, ना 15 लाख रुपए मिले…और जिसकी गारंटी फेल हो गई छत्तीसगढ़ में उसे डिफाल्टर आदमी कहते हैं…महंत के इस बयान पर भी खूब सियासी हंगामा हुआ. इन दोनों बयानों पर हंगामा होने के बाद चरणदास महंत ने पीएम पर कोई भी बयान देने से किनारा कर लिया.
मरने की भविष्यवाणी के साथ मूर्ख भी कहा गया
चरणदास महंत के बाद छत्तीसगढ़ के नेताओं में बेबाकी से बयान देने वाले पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कुछ ऐसा ही बयान दिया। (Kawasi Lakhma) बस्तर (Bastar) लोकसभा सीट से खुद कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। बीजापुर में एक चुनावी सभा में लखमा ने कहा कि लखमा जीतेगा और मोदी मरेगा…लखमा के बयान पर सियासी घमासान मचना ही था। इसे लेकर खूब सियासी घमासान मचा. बीजेपी ने चुनाव आयोग से लेकर थाने तक में लखमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग तक कर डाली.पहले चरण के चुनाव यानी 19 अप्रैल से ठीक एक दिन पहले राजनांदगांव में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा(Radhika Khera) ने पीएम मोदी को मूर्ख बता दिया…राधिका खेरा ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को एक बार.. दो बार.. मूर्ख बनाया…लेकिन वो सोचते हैं की तीसरी बार भी जनता को मूर्ख बना देंगे तो पीएम खुद मूर्ख हैं.
विपक्ष को राक्षसों के नाम से किया गया संबोधित
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के रण में पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर रहे हैं…पहला चरण खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ की चुनावी तपीश में नेताओं के बयान ने सियासत में राक्षसों की एंट्री करा दी…कृषि मंत्री और आदिवासी नेता रामविचार नेताम(Ramvichar Netam) ने विपक्ष के नेताओं की तुलना राक्षस से कर दी. साथ ही कहा कि जो लोग पीएम मोदी और बीजेपी का विरोध कर रहे हैं वो श्रीराम के विरोधी हैं…नेताम यहीं तक नहीं रुके उन्होंने बाहर से आने वाले विपक्ष को सूर्पनखा… दुशासन…अहिरावण…कंस तक बता दिया…कांग्रेस भी कहा चूकने वाली थी राधिका खेरा ने भी रामविचार नेताम को रावण बताते हुए पीएम पर तंज कस दिया और कहा कि जैसा गुरु.. वैसा चेला है..