Kargil Package : राजस्थान में अग्निवीरों की शहादत पर सरकार देगी कारगिल पैकेज

Kargil Package For Agniveers: राजस्थान सरकार ने अग्निवीर सैनिकों के परिवारों को कार्गिल पैकेज ( Kargil Package) देने का ऐलान किया है । इस पैकेज में , शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को 25 लाख रुपये, एक घर या जमीन, सरकारी नौकरी, उनके बच्चों की शिक्षा और अन्य लाभ शामिल हैं।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 6, 2024 10:42 pm

Kargil Package For Agniveers: अग्निवीर के शहीद होने पर उसके पैकेज को लेकर राजस्थान में कन्फ्यूजन क्लियर हो गया है। राजस्थान सरकार अब शहीद हुए अग्निवीरों के परिवारों को केन्द्र सरकार के अलावा भी मदद देगी। सरकार ने इस मदद पैकेज को कारगिल पैकेज (Kargil Package) नाम दिया है।  बजट सत्र में इस पैकेज की घोषणा की गई है। ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा।

टीकाराम जूली ने किया था विधानसभा में सवाल 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में इस संबंध में सवाल पूछा था। उन्होंने सरकार से पूछा कि “क्या सरकार प्रदेश के अग्निवीर सैनिकों के शहीद होने पर केन्द्र के अतिरिक्त कोई राहत पैकेज देने का विचार रखती है”?

इस पर राजस्थान सरकार ने लिखित में जवाब दिया है कि “किसी सैनिक के शहीद होने पर राज्य सरकार द्वारा घोषित कारगिल पैकेज के तहत सशस्त्र सेनाओं एवं सीएपीएफ(पूर्व में सीपीओ) के मुख्यालयों द्वारा जारी बैटल कैज्यूअल्टी/ स्थाई विकलांगता प्रमाण पत्र एवं सीएपीएफ द्वारा ऑपरेशन कैज्यूअल्टी/ स्थाई विकलांगता प्रमाण पत्र जारी होने पर कारगिल पैकेज दिया जाता है।

अग्निवीर भी सशस्त्र सेनाओं का अंग है। अत: उसे बैटल कैज्यूअल्टी (फैटल) घोषित किया जाता है तो अग्निवीर को भी राज्य सरकार द्वारा कारगिल पैकेज के तहत देय समस्त सुविधाएं लागू होंगी।”

शहीद अग्निवीर पैकेज में हैं ये सुविधाएं 

इस विशेष Kargil Package में अग्निवीर के परिवार को बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी । अग्निवीर की पत्नी को 25 लाख नगद, 25 बीघा नहरी जमीन या फिर एमआईजी (MIG)  का मकान, सरकारी नौकरी, बच्चों की फ्री एजुकेशन और माता-पिता को 5 लाख की फिक्स डिपॉजिट मिलेगी। इसके अलावा परिवार को रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।

शहीद अग्निवीर के परिवार के पास होंगे 3 विकल्प 

शहीद अग्निवीर का परिवार 25 लाख नकद और इंदिरा गांधी नहर के कमांड एरिया में 25 बीघा सिंचित जमीन  या 25 लाख नगद और हाउसिंग बोर्ड का मिडिल इनकम ग्रुप मकान या फिर 50 लाख नकद राशि में से किसी एक विकल्प को चुन सकता है।

विकलांग होने पर बच्चे को नौकरी मिलेगी 

केंद्र सरकार अग्निवीर सैनिक के शहीद होने पर एक करोड रुपए देती है। इसके अलावा नौकरी का जितना भी समय बचा है उसकी भी तनख्वाह परिवार को मिल जाती है। वहीं यदि कोई अग्निवीर सैनिक परमानेंट विकलांग हो जाता है तो वह खुद की नौकरी अपने बेटे या बेटी के लिए आरक्षित रख सकता है।

 

ये भी पढ़ें: Jaisalmer में भारी बारिश के चलते सोनार किले की गिरी दीवार, छत गिरने से 3 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *