बिहार में लोकसभा चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के चुनाव से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने (Former Deputy Chief Minister Tejswi Yadav) ने मास्टर स्ट्रोक लगाने का प्रयास किया है। 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में चार चरण के चुनाव हो गए हैं। 379 सीटों पर मतदाताओं ने प्रत्यशियों की किस्मत ईवीएम (Electronic Voting Machine) में कैद हो चुकी है. शेष तीन चरणों के चुनाव के लिए सभी दल पूरी तरह से ताकत झोंक रहे हैं। दक्षिण, उत्तर और मध्य भारत में चुनाव लगभग संपन्न हो चुके हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, महाराष्ट्र की बची हुई सीटों पर शेष तीन चरणों में चुनाव होने हैं।
10 किलो अनाज और 200 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा
बिहार में बचे तीन चरणों के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (Rastriya Janta Dal) के नेता तेजस्वी यादव ने 200 यूनिट फ्री बिजली और 10 किलो फ्री अनाज का वादा कर चुनाव को नया मोड़ दे दिया है. तेजस्वी यादव के पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (Mallikarjun Khadge) खड़गे ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में 10 किलो अनाज गरीबों को मुफ्त में देने की घोषण की। खड़गे ने कहा कि गरीबों को फ्री में अनाज देने की योजना मनमोहन सिंह की सरकार ने लागू की थी।
आंध्र प्रदेश से शुरू हुई चुनाव में फ्री देने की घोषणा
चुनाव जितने के लिए वोटरों को मुफ्त में देने की शुरुआत सबसे पहले आंध्रप्रदेश से हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री एनटी रामाराव ने गरीबों को 2 रुपये किलो चावल देने की घोषणा की।
आंध्र के NTR के फॉर्मूले को तमिलनाडु में तेजी से अपनाया गया
चुनावों में फ्री में देने की घोषणा आंध्र प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा कही लागू हुई तो वह राज्य तमिलनाडु है। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए एक से बढ़कर एक लोक-लुभावन घोषणाएं की जाती रही। 100 यूनिट फ्री बिजली, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, कामकाजी महिलाओं को स्कूटी खरीदने में सब्सिडी से लेकर प्रेशर कुकर, मिक्सर ग्राइन्डर, मंगलसूत्र तक देने की भी घोषणा की गई।
उत्तर प्रदेश में टीवी, मोबाइल, स्कूटी देने की हुई थी घोषणाएं
तमिलनाडु की तरह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मेंभी टीवी, मोबाइल, स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटाप,कर्ज माफी की बातें कही गईं थी।
ओडिशा चुनाव में बीजेपी की लोकलुभावन घोषणाएं
ओडिशा चुनाव के लिए बीजेपी ने लोगों से 5 साल में 3.5 लाख नौकरियां, महिलाओं को 50,000 रुपये कैश वाउचर देने के साथ ही मछुआरे को 10,000 रुपये का वार्षिक दुबला अवधि भत्ता देने की घोषणा की है.
लोकलुभान घोषणाओं से चुनाव में हुआ फायदा
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना, छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना ने जहां बीजेपी के सत्ता दिलायी। वहीं दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली और पानी के साथ ही महिलाओं को फ्री बस सर्विस के साथ 1 हजार रुपये की घोषणा ने अरविंद केजरीवाल की सत्ता को मजबूत किया।. उधर हिमाचल,तेलंगाना और कर्नाटक में भी महिलाओं को फ्री बस सर्विस के साथ पैसा देने की घोषणा ने कांग्रेस को इन तीन राज्यों में स्थापित किया।