ACB, Telangana : घटना तेलंगाना से 150 km दूर निजामाबाद शहर की है। वहां की ACB को पता चला कि शहर के निजामाबाद नगर निगम के अधीक्षक और प्रभारी राजस्व अधिकारी दसारी नरेन्द्र ने आय से ज्यादा संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। इस सूचना पर शुक्रवार को नगर निगम अधीक्षक के आवास पर छापेमारी की तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं, ACB ने नगर निगम अधीक्षक नरेंद्र के यहां से तलाशी के दौरान 2. 93 करोड रुपये और उनकी पत्नी और मां के बैंक खातों से 1.10 करोड़ रुपये और 51 तोला सोना भी जब्त किया। ACB ने बताया कि इन सब का मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपये है।
यह है मामला
निजामाबाद नगर निगम अधीक्षक दसारी नरेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से इतनी अधिक संपत्ति एकत्र कर रखी थी कि नकदी गिरने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगानी पड़ीं। ACB ने नगर निगम के अधिकारी के आवास पर छापेमारी की तो शुरू में तो कुछ नहीं मिल रहा था, पर गहन तलाशी करने पर 2.93 रुपए नकदी सहित अकूत नाजायज संपत्ति का पता चला। एसीबी ने सारी संपत्ति जब्त कर ली। बाद में जब छापेमारी में शामिल अधिकारियों की टीम ने जब्त की गई संपत्तियों की कीमत लगाई तो वह करीब 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की आंकी गई। एसीबी ने नगर निगम अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
किन–किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
एसीबी ने कहा कि नगर निगम अधीक्षक नरेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और इनके ऊपर धारा 13(1) (बी) और 13 (2) के तहत आय से अधिक संपत्ति का का केस चलेगा। गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र को हैदराबाद में एसपीई और ए.सी.बी. मामलों की विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया।
यह भी पढ़ें :-