BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम Champai Soren ?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर चंपई सोरेन के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई हैं. हेमंत सोरेन सरकार में जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की योजना के उद्घाटन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया, जिससे चंपई सोरेन के बागी होने और बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. कोल्हान प्रमंडल से लेकर राजधानी रांची तक में यह कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन, झामुमो के नेताओं से खुश नहीं हैं.
झारखंड में पीएम के कार्यक्रम के दौरान हो सकते हैं शामिल
कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड में होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए.
चंपई सोरेन की लगातार तारीफ कर रही है बीजेपी
Champai Soren अभी हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं. वे जल संसाधन के साथ उच्च शिक्षा विभाग भी संभाल रहे हैं. जब से चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री पद से हटे हैं, तब से बीजेपी नेता उनकी तारीफ करते आ रहे हैं. विधानसभा के अंदर भी बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रशंसा की थी.
चंपई सोरेन झारखंड में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं
चंपई सोरेन झारखंड में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा में शिबू सोरेन के बाद चंपई सोरेन पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. शिबू सोरेन की जैसी पकड़ संथाल इलाके में है वैसी ही पकड़ चंपई सोरने की कोल्हान में है. झारखंड की राजनीति में चंपई सोरेन को झारखंड टाइगर कहा जाता है. विधानसभा चुनाव से पहले यदि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होते हैं तो यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ ही इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा.
ये भी पढ़ें :- (अपडेट) झारखंड की Hemant Government में इनको मिला मंत्री पद