सीआरपीएफ की आतंकियों से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के चिल गांव में सीआरपीएफ और जम्मू- कश्मीर पुलिस की टीम (SOG) के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 186 बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह शहीद हो गए। यह मुठभेड आज दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई जब सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम गांव में पेट्रोलिंग कर रहे थे।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 19, 2024 9:46 pm

Inspector martyred : जम्मू के उधमपुर जिले के चिल गांव में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आतंकियों की मुठभेड़ में सीआरपीएफ में 186 बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन जारी है, यह हमला सोमवार को दोपहर 3:30 बजे बसंतगढ़ इलाके के चिल गांव में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग के दौरान किया गया। खबर लिखे जाने तक आतंकी मौके से फरार हो गए थे और एक्स्ट्रा फोर्सेस इलाके में भेजी गई हैं।

कैसे हुआ हमला

आज दोपहर 3:30 बजे जब सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम बसंतगढ़ के चिल गांव में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी जंगलों में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक टीम पर हमला कर दिया। हमले में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह शहीद (Inspector martyred) हो चुके थे।

पिछले 50 दिन में 20 जवान शहीद

जम्मू- कश्मीर में पिछले ढाई साल से आतंकी वारदातें ज्यादा बढ़ गई हैं, वह भी  डोडा, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, कठुआ जैसे ऊपरी इलाकों वाले जिलों में। आतंकी सेना और अर्धसैनिक बलों  पर हमला करके जंगलों में छिप जाते हैं।  खासकर पीर पंजाल इलाके के जंगल बहुत घने हैं। ये ऐसे जंगल हैं जहां एक बार आतंकी छुप जाएं तो उन्हे ढूंढना आसान नहीं है। यह पहाड़ों से घिरा इलाका है यहां पर छिपने के लिए कई गुफाएं हैं। जिसमें आतंकी हमला करके छुप जाते हैं और बहुत दिनों तक बाहर नहीं निकलते। इसी वजह से सेना के इतने जवान शहीद हो रहे हैं।

पिछले 50 दिन में  शहीद हुए जवान और मारे गए आतंकी

7 जुलाई– 6 आतंकी मारे गए और 2 जवान शहीद

8 जुलाई- 5 जवान शहीद

14 जुलाई- 3 आतंकी मारे गए

16 जुलाई- 5 जवान शहीद

18 जुलाई- 2 आतंकी मारे गए

22 जुलाई- 1 आतंकी  मारा गया

23 जुलाई-1 जवान शहीद

24 जुलाई- 1 आतंकी मारा गया और 1 जवान शहीद

27 जुलाई- 1 आतंकी मारा गया और 1 जवान शहीद

14 अगस्त– 1 आतंकी मारा गया और 1 जवान शहीद

19 अगस्त- 1 जवान शहीद

यह भी पढ़ें :-

Rajouri Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में सेना पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *