Bharat band: सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2024 को एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर हटाने वाले फैसले को लेकर 21 अगस्त को पूरे देश के दलित- आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आयोजन किया। सपा, टीएमसी, कांग्रेस, आरजेडी, बीएसपी आदि देश के तमाम विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे कई राज्यों में इसका असर देखने को मिला। कई शहरों में एहतियातन स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद रहे और परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।
Bharat band का आयोजन क्यो?
सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त 2024 को एससी/एसटी आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था, अदालत ने एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर हटाने और कोटा के भीतर कोटा लागू करने का निर्णय दिया। इस फैसले से एससी- एसटी वर्ग में सबसे ज्यादा पिछड़ी हुई जातियों को आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हुआ। फैसला सुनाने वाले जजों में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस पंकज मिथल,जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस विक्रम नाथ शामिल थे। फैसला 6-1 के बहुमत से दिया गया था, जिसमें जस्टिस बेला एम त्रिवेदी इस फैसले के खिलाफ थीं।
फैसला आते ही पूरे देश में दलित-आदिवासी संगठनों ने शुरू किया विरोध
जैसे ही यह फैसला आया पूरे देश के दलित- आदिवासी संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया । सबसे पहले उत्तर प्रदेश के नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, उसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह आरक्षण विरोधी फैसला है। इसलिए पूरे देश के दलित-आदिवासी संगठनों ने विरोध जताने के लिए 21 अगस्त भारत बंद का आयोजन किया।
देश के वे राज्य जहां Bharat Band का व्यापक असर दिखा
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हजरत गंज परिवर्तन चौक पर जाम लगा दिया। इसकी वजह से लंबा जाम लग गया और जाम में फंसे लोग त्राहि-त्राहि करते दिखे। परिवर्तन चौक पर सपा कार्यकर्ताओं का दबदबा रहा और वे केंद्र सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
राजस्थान में Bharat band का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। जयपुर सहित 16 जिलों जैसे सीकर, अलवर ,दोसा, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, नीमकाथाना, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, डींग आदि जिलों में स्कूल कॉलेजो की छुट्टी घोषित कर रखी है। तीन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी कैंसिल की है। इसके अलावा भरतपुर शहर के तीन जिले करौली, सवाई माधोपुर और डींग- कुम्हरे में इंटरनेट सेवा बंद है।
अलवर में रोड रेज बसो का संचालन बंद है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि- गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम में सरकारी स्कूल विशनपुर के 12 टीचरों ने सीबीईओ को सामूहिक एप्लीकेशन देखकर 21 अगस्त की छुट्टी मांगी थी।
बिहार- बिहार के कई जिलों में Bharat band का असर देखने को मिल रहा है,
इसी तरह देश के कई राज्यों में छिटपुट घटनाएं होती रहीं। जिसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा ,बंगाल आदि राज्य शामिल है।
दलित आदिवासी संगठनों की मांग
यह भी पढ़ें :-
SC/ST Reservation पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 2004 का निर्णय रद