टीवी-अखबारों के साथ सोशल मीडिया पर छाए प्रशांत किशोर
देश में पांच चरणों के चुनाव के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का इंटरव्यू अचानक धड़ल्ले से हर बड़े चैनल, बड़े अखबारों के साथ ही सोशल मीडिया पर मौजूद बड़े पत्रकारों के साथ हो रहा है. लगभग सभी जगह इंटरव्यू में प्रशांत किशोर फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस को लेकर वो कहते हैं कि इस बार भी कांग्रेस पार्टी तीन अंक में नहीं आ पाएगाी. चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर तैर रहे प्रशांत किशोर के इंटरव्यू के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 2019 के आंकड़े को दोहरा सकती है या 2019 से भी ज्यादा सीटें पार्टी को आ सकती है.
प्रशांत किशोर के अचानक हो रहे इंटरव्यू पर विपक्ष का निशाना
पांचवें चरण के चुनाव के बाद प्रशांत किशोर के इंटरव्यू की आयी बाढ़ से विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है. विपक्ष प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बता रही. बिहार में तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बता रहे. तेजस्वी यादव के मुताबिक हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रशांत किशोर से बचे हुए दो चरणों के चुनाव के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. प्रशांत किशोर के आंकलन पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कि आजकल अचानक होने वाली भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है.
प्रशांत किशोर ने भी किया पलटवार
तेजस्वी यादव के बयान पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव के लड़के हैं, इसलिए सब लोग जानते हैं. प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि उन लोगों को 4 जून को पता चलेगा कि उनकी भविष्यवाणी कितनी सही थी।