Assam Gangrape Case : घटना असम की राजधानी दिसपुर से 114 km दूर नगांव जिले की है। जहां 24 अगस्त की सुबह 3:30 बजे असम पुलिस, गैंगरेप के एक आरोपी तफजुल इस्लाम को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करना चाह रही थी, लेकिन तालाब के पास आते ही आरोपी तफजुल इस्लाम ने एक पुलिसकर्मी को धक्का दिया और तालाब में कूद कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और कुछ ही मिनट में उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब 2 घंटे बाद तफजुल इस्लाम का शव तालाब से बरामद किया। इन सब घटना के बीच एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी के गांव वालों का विरोध
जैसे ही पुलिस आरोपी तफजुल इस्लाम का शव उसके गांव बोरभेटी लेकर गई, सभी गांव के निवासियों ने कहां कि वे आरोपी के शव को कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत नहीं देंगे और ना ही उसके जनाजे में जाएंगे। इसके साथ गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति मोहम्मद शाहजहां अली चौधरी ने बताया कि सभी गांव वालों ने आरोपी तफजुल इस्लाम के परिवार वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है । उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनके गांव का नाम बदनाम किया है। घटना के विरोध में गांव की एक मस्जिद से मार्च भी निकाला गया।
किस मामले में गिरफ्तारी
मामला नगांव जिले के ढींग गांव का है, जब 22 अगस्त की शाम को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की अपनी साइकिल पर ट्यूशन से लौट रही थी, लेकिन तभी शाम 7 से 8 के बीच पीछे से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने उसे दबोच लिया और उसके साथ सामूुहिक बलात्कार किया। उसके बाद तीनो लड़के बेहोशी की हालत में लड़की को छोड़कर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद जैसे ही स्थानीय निवासियों ने बेहोशी की हालत में लड़की को देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोश लड़की को नजदीकी अस्पताल ढिंग एफआरयू में भर्ती कराया।
पुलिस का बयान
नगांव के एसपी स्वप्रनील डेका ने बताया कि घटना के अगले दिन 23 अगस्त को पुलिस ने एक आरोपी तफजुल इस्लाम को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई और शेष की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Assam Gangrape Case में सीएम हेमंत विश्व शर्मा का निर्देश
जिन अपराधियों ने ढींग की एक हिंदू नाबालिका के साथ जघन्य अपराध करने का साहस किया, उन्हें कानून छोड़ेगा नहीं। लोकसभा चुनाव के बाद एक विशेष समुदाय अत्यंत सक्रिय हो रहा है। हिंदुओं को भाषाओं के आधार पर बांटने की कोशिश से सभी को सतर्क रहना चाहिए।
मेरा प्रेस वार्तालाप: pic.twitter.com/I7W7ssHaPL
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 23, 2024
यह भी पढ़ें :-
Badlapur Rape Case में आरोपी अक्षय शिंदे ने की थी तीन शादियां,मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो