Revenge: भरी पंचायत में पहलवान को मार दी गोली, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 23 अगस्त की शाम को भरी पंचायत में कम- से -कम 100 लोगों के बीच आरोपी कृष्णा ने शहर के मशहूर पहलवान अमोल की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर विरोध किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 24, 2024 9:48 pm

Revenge, Mathura: घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 400 km दूर मथुरा जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पैगाम गांव में हुई। 23 अगस्त को पास ही के एक  मैदान में  शाम को पुरानी रंजिश के चलते पंचायत हो रही थी, जिसमें शहर का मशहूर पहलवान अमोल भी आया हुआ था। इस बीच पंचायत में मामला गर्म हो गया   अमोल और कृष्णा   के बीच कहासुनी होने लगी, इसका फायदा उठाते हुए आरोपी कृष्णा  ने अमोल पर गोली चला दी और फरार हो गया। उसने यह वारदात पिता की हत्या का Revenge लेने के लिए किया, अमोल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कृष्णा वर्तमान में इलाके का प्रधान प्रतिनिधि है।

ग्रामीणों ने किया विरोध

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने अमोल के शव को नेशनल हाईवे पर रख कर विरोध करने लगे व पूरे हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए स्थिति को संभाला और आरोपी कृष्णा को कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

मामला जनवरी 2022 का है जब  ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा करते हुए हत्या कर दी गई। यह हत्या अमोल नामक लड़के ने की, पुलिस ने अमोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले अमोल जमानत पर जेल से बाहर आया और इलाके में आजादी के साथ घूम रहा था। इसी बीच कृष्णा जो खुद अभी इलाके का प्रधान प्रतिनिधि है और   रामवीर का बेटा है, अपने पिता की हत्या का बदला (Revenge) लेने की फिराक में था। उसके बाद 23 अगस्त को उसे यह मौका भरी पंचायत में मिल गया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस का बयान

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि हमने ग्रामीणों व परिवार जनों को समझाकर हाईवे को खुलवा दिया है और आरोपी कृष्णा को रिमांड पर लेकर पूछताछ हो रही है।

यह भी पढ़ें:-

Robbery in Bihar : Stock office से लूटे 15 लाख, बंदूक के दम पर बनाया बंधक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *