Haryana Election: चला RSS का फॉर्मूला तो..70 फीसदी विधायकों के कटेंगे टिकट !

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. जीतने वाले उम्मीदावारों का पैनल तैयार किया जा रहा है. इस बीच RSS ने बीजेपी की हैट्रिक को लेकर नया फॉर्मूला दिया है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 25, 2024 5:27 pm

Haryana Election : बीजेपी उम्मीदवारों का पैनल तैयार 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है. पार्टी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है. जल्द ही दिल्ली में पैनल पर मुहर लग सकती है.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहर

Haryana Election पैनल को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के मुताबिक अभी हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा. हरियाणा को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 28 या 29 को होने की संभावना है. उसके बाद ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है.

हर सीट को लेकर बीजेपी का पैनल तैयार

चुनाव को लेकर हर सीट पर बीजेपी का पैनल लगभग तैयार है. पार्टी पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव हारे उम्मीदवार, मौजूदा विधायक औऱ मंत्री के साथ ही सांसदों के बेटे-बेटियों, भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और राज्यसभा सांसद के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों को चुनाव में उतार सकती है. जिन सीटों पर दिग्गजों ने दावा ठोक रखा है, वहां सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं.

RSS का सुझाव, हैट्रिक के लिए नए लोगों को दें ज्यादा मौका

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लेकर RSS ने बीजेपी को जो फॉर्मूला दिया है उसके मुताबिक चुनाव में ज्यादा से ज्याद नए चेहरों को मौका देने की बात कही गई है. फरीदाबाद में RSS की दो दिवसीय बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए पार्टी को ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को चुनाव में उतारना चाहिए. RSS का सुझाव है कि 70 फीसदी नए लोगों को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. भाजपा RSS का सुझाव मानती है तो मौजूदा कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-ED Raid : हरियाणा में चुनाव से पहले ED का एक्शन…हुड्डा के करीबी के घर रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *