Haryana Election: हरियाणा में बिगड़ेगा बीजेपी और कांग्रेस का खेल?..JJP के दुष्यंत और चंद्रशेखर एक साथ

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की तरह अब हरियाणा में दो नेता JJP के दुष्यंत चौटाला और ASP के चंद्रशेखर आजद ऊर्फ रावण एक साथ चुनावी मैदान में आ गए हैं. हरियाणा की राजनीति में दलित वोटों को अपने पाले में खींचने के लिए दुष्यंत चौटाला ने ये बड़ा दांव चला है.

हरियाणा चुनाव में दो लड़के किसकी बिगाड़ेगे सियासी चाल ?
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 27, 2024 4:02 pm

JJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को बनाया दिलचस्प

देश की दूसरी राज्यों की तरह हरियाणा में भी गठबंधन की राजनीति का दौर शुरू हो गया है. 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के जरिए सत्ता हासिल करने की कोशिश शुरू हो गई है. हरियाणा में पिछले चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे जन नायक जनता पार्टी यानी JJP सत्ता हासिल करने के लिए दलित वोटों को साधने की कोशिश शुरू कर दी है. JJP ने दलित वोटों को अपने पाले में लाने के लिए उत्तर प्रदेश के सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी यानी ASP कांशीराम के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. हरियाणा में दोनों पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

21 फीसदी दलित वोटरों पर दुष्यंत की नजर

हरियाणा में 21 फीसदी दलित वोटर हैं. कहा जाता है कि जाट- गुज्जर बहुल हरियाणा में दलित वोटर जिसके पक्ष में जाता है सरकार उसकी बनती है. पिछले चुनाव में दलित वोटरों की बीजेपी से मोहभंग हुआ था जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा था. इसी दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने तुरुप का इक्का चला है और दलित नेता चंद्रशेखर की पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है.

INLD का BSP हो चुका गठबंधन

इसके पहले अभय चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल ने दलित वोटों को लेकर बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है. दोनों पार्टियों ने प्रत्याशी भी घोषित करने शुरू कर दिए हैं.

दुष्यंत और चंद्रशेखर किसका बिगाड़ेंगे खेल ?

हरियाणा की राजनीति में दो लड़के दुष्यंत और चंद्रशेखर बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं. पिछले चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP ने अकेले अपने दम पर 10 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी और कांग्रेस को सरकार बनाने से दूर कर दिया था. बाद में दुष्यंत चौटाला बीजेपी को समर्थन देकर सरकार में डिप्टी सीएम बने.

ये भी पढ़ें :-Election Date Announced: जम्मू- कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *