Asna Cyclone : गुजरात के कच्छ में चक्रवात का बड़ा खतरा , गाइडलाइंस यहां पढ़ें।

­Asna Cyclone : मौसम वैज्ञानिकों ने गुजरात के कच्छ में अरब सागर के ऊपर एक चक्रवात बनने की चेतावनी दी है। समुद्री इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है और अगले तीन दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की आशंका है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 30, 2024 12:42 pm

Asna Cyclone : गुजरात में भारी बारिश और तूफान के बीच बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के मुताबिक कच्छ में अरब सागर के ऊपर उठने वाले चक्रवात का असर दिखने लगा है। यहां खतरनाक असना साइक्लोन (Asna Cyclone) बनता नजर आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक समुद्री इलाके में बारिश के साथ करीब 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं। अगले तीन दिनों तक यहां लगातार तेज बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए लोगों को सावधान रहने और समुद्री क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

गुजरात में तेज बारिश और बाढ़ का कहर

गुजरात में लगातार हो रही बारिश से कई गांवों व शहरों के कई इलाके डूब चुके हैं। शहर में पानी भरा होने से सड़कों पर नाव चल रही है। स्कूल-कॉलेज और तमाम दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है।

अरब सागर से उठ रहा असना साइक्लोन

अरब सागर से खतरनाक असना साइक्लोन (Asna Cyclone) उठ रहा है। इसके कच्छ और उसके आसपास के इलाके में तबाही मचने के आसार दिख रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। अरब सागर में इससे पहले भी तीन बार खतरनाक साइक्लोन आ चुके हैं। इससे पहले 1944 में भी अरब सागर के ऊपर साइक्लोन उठा था लेकिन यह काफी कमजोर था। फिर 1964 में गुजरात में तटवर्ती चक्रवात बना था। इसके बाद अरब सागर में 1976 में साइक्लोन आया था। अरब सागर में इतने सालों बाद एक बार फिर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है।

साइक्लोन के खतरे पर क्या करें, क्या न करें

साइक्लोन या तेज तूफान के दौरान सरकार और मौसम विभाग की ओर से क्या करने और क्या न करने के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं।

  • तूफान और साइक्लोन के खतरे की चेतावनी के बाद घर से बाहर निकलने से परहेज करें। प्रशासन के निर्देश पर घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें।
  • साइक्लोन से बचने के लिए अपने वाहन से कहीं दूर जाना चाहते हैं तो पहली चेतावनी के साथ ही चले जाएं, खतरा बढ़ने पर न जाएं।
  • साइक्लोन के दौरान या तेज बारिश और तूफान में बिजली के पोल, पेड़, कमजोर पुल या दीवारों के पास न रहें। घर पुराना और कमजोर हो तो वहां से तुरंत निकलें।
  • साइक्लोन से बचने के लिए वाहन से कहीं जा रहे हैं तो पुरानी पुलिया या ब्रिज के साथ पुराने पेड़ों के पास से गुजरने के दौरान सतर्क रहें।
  • जब तक सरकार की ओर से खतरा टलने की जानकारी न मिले, सतर्क रहें और गाइडलाइन का पालन करें।

 

ये भी पढ़ें: Heavy Rain से गुजरात में 26 की मौत, हर तरह त्राहि-त्राहि, सेना बचाव में जुटी,19 राज्यों में अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *