Fake Stamp Paper : यूपी एटीएस ने सुबह 10 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर के कैंट थाना इलाके से दो स्टांप तस्करों को अरेस्ट किया है। तलाशी अभियान के दौरान उनके पास से एक बैग बरामद हुआ जिसमें 6.94 लाख रुपए के fake स्टांप पेपर और 72 हजार रुपए के टिकट रखे हुए थे। यह स्टांप टिकट का खेल पूरे देश में जोरों पर चल रहा है और इससे बदमाशों को अच्छी आमदनी भी हो रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नवाब आरजू उर्फ लालू और राजू कुमार यादव है। गोरखपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले इसी गैंग के 6 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा था।
जेल में मौजूद 6 आरोपियों के नाम
इनके नाम है- कमरुद्दीन,साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता है। यह लोग नवाब आरजू गैंग के सदस्य हैं।
कब से इस धंधे में नवाब आरजू उर्फ लालू
यूपी एटीएस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड नवाब आरजू है यह काफी सालों से इस धंधे में शामिल है। करीब 1 साल पहले नवाब को बिहार में 10 लाख के fake स्टांप पेपर के साथ अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। लेकिन जमानत पर छूटते ही नवाब ने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया। गोरखपुर पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा था।
असली Stamp पेपर और नकली स्टांप पेपर में कैसे करें फर्क
पुलिस का बयान
गोरखपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि एटीएस गैंग के अन्य मेंबरों को भी तलाश कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
मदरसे में Fake Currency छापने वाले गैंग के 4 गिरफ्तार, 100 के 13 हजार नकली नोट मिले