Mohun Bagan और East Bengal के बीच लखनऊ में मैच दो को

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्रयास करने जा रहे हैं. इसके तहत East Bengal और Mohun Bagan के बीच लखनऊ में फुटबॉल मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही स्कूलों में छात्रों को फुटबॉल भी वितरित की जाएगी.

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 2, 2024 7:24 am

Mohun Bagan और East Bengal पहली बार लखनऊ में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के तहत, 2 सितंबर को पहली बार पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का मुकाबला के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा. राज्य खेल निदेशक आर.पी. सिंह ने पीटीआई को बताया कि हाई-वोल्टेज मैच के लिए तैयारियां जोरों पर हैं जो दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी मैच देखने आने की उम्मीद है.

उम्मीद जताई जा रही है कि स्टेडियम में लगभग 10,000 फैंस आएंगे. मैच को लेकर तैयारियों के तहत स्टेडियम में हाल ही में लगाई गई फ्लड लाइट्स का परीक्षण शुरू हो गया है और खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.

सबसे पुरानी फुटबॉल टीम है Mohun Bagan

बता दें, 15 अगस्त 1889 को फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना हुई थी। वहीं, ईस्ट बंगाल क्लब 1 अगस्त 1920 में स्थापित किया गया था। यह दुनिया के पांच डर्बी में से एक हैं। एशिया की यह सबसे पुरानी फुटबॉल राइवलरी है।
मोहन बागान को लखनऊ में फैन्स का खास समर्थन मिल सकता है, क्योंकि मोहन बागान की टीम के मालिक संजीव गोयनका ग्रुप की क्रिकेट टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल में इसी शहर का प्रतिनिधित्व करती है।

फ्री में देख सकेंगे मुकाबला

कल्याण चौबे ने बताया- 1988 के बाद यूपी में बड़ा फुटबाल टूर्नामेंट नहीं खेला गया है। एक जेनरेसन बीतने के बाद फिर से सरकार और फेडरेशन स्तर पर यूपी में फुटबाल का क्रेज बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए पूरे प्रदेश में तरह-तरह के आयोजन किए जाएंगे।

1 लाख फुटबॉल के माध्यम से हम 22 लाख फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे ही टैलेंट हंट कर करके हम यूपी में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे. खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे से मुकाबला शुरू होगा. मुकाबला फ्लड लाइट में खेला जाएगा. शाम 5 बजे से दर्शक आने लगेंगे. इस मैच के लिए टिकट की व्यवस्था हो या प्रवेश निशुल्क हो इसको लेकर निर्णय बहुत जल्दी लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों टीम (East Bengal and Mohun Bagan) के खिलाड़ी 1 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएंगे. वे लखनऊ में ही अभ्यास करेंगे

यह भी पढ़ें: Durand Cup फाइनल में होगा मोहन बागान और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मुकाबला

58 thoughts on “Mohun Bagan और East Bengal के बीच लखनऊ में मैच दो को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *