बिहार में 5 जगहों पर NIA Raid, नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

बिहार में NIA ने एक साथ पांच जगहों पर छापेमारी की है.बिहार में NIA की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. बड़ी बात ये है कि इनमें से तीन जगहों पर पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर और प्लांट पर NIA ने छापा मारा है.

बिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 19, 2024 2:10 pm

बिहार में 5 जगहों पर NIA Raid

बिहार में NIA ने एक साथ पांच जगहों पर छापेमारी की है. पांच जगहों में से तीन जगहों पर जदयू के पूर्व MLC मनोरमा देवी के ठिकानों और आवास पर NIA ने रेड की है. जानकारी के मुताबिक एपी कॉलोनी स्थित जेडीयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर पर भी सुबह 4 बजे रेड मारी गयी. घर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही मनोरमा देवी के बोधगया में जानपुर गांव के पास स्थित प्लांट में भी छापेमारी की गई है. साथ ही बांके बाजार में भी NIA raid दी है.

पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर और प्लांट पर रेड

जदयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी मे मिले नोट के जखीरा ने NIA के होश उड़ा दिए. NIA ने नोट गिनने की मशीन मंगायी है. SBI के प्रबंधक शशिकांत नोट गिनने की मशीन लेकर मनोरमा देवी के आवास पर पहुंचे हैं. फिलहाल बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

नक्सल गतिविधियों को लेकर छापेमारी

जानकारी के मुताबिक नक्सली गतिविधियों को लेकर ये छापेमारी की गई है. बिहार में कुल 5 जगहों पर NIA सर्च ऑपरेशन जारी है. बरामदगी को लेकर कोई जानकारी अभी तक एजेंसी की तरफ से नहीं दी गई है। आपको बता दें कि मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव सियासत में सक्रिय थे लेकिन उनपर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप लगा था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी.बताया जा रहा है कि इन्हीं मामलों को लेकर NIA एकबार फिर एक्शन में है और बड़ी कार्रवाई कर रहा है.जानकारी के मुताबिक नक्सली कनेक्शन को लेकर मनोरमा देवी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :बिहार में आफत में बीजेपी नेताओं की जान…लगातार हो रहे हमलों से पार्टी की उड़ी नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *