भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट का तीसरा दिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में 1.5 साल बाद वापसी की और सेंचुरी लगा दी। पंत ने करियर की छठी टेस्ट सेंचुरी लगाई। इसी के साथ उन्होंने M.S Dhoni के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दूसरी ओर Shubman Gill ने पांचवां टेस्ट शतक लगाया। गिल 2022 से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके तीनों फॉर्मेट में 100 सिक्स भी पूरे हो गए।
Rishabh Pant की तारीफ में कोच ने खोला दिल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद ऋषभ पंत के कोच देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जाहिर तौर पर मैं ऋषभ के लिए बहुत खुश हूं। उनके पास पहली पारी में भी शतक बनाने का मौका था लेकिन उनके ऐसा नहीं करने से मैं थोड़ा दुखी था। आज उन्होंने प्रवाहमय बल्लेबाजी की। यह शतक उनके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वापसी के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक है।
दिल्ली के सोनेट क्लब में कोचिंग देने वाले देवेंद्र शर्मा ने कहा कि गाबा में सीरीज जीतने वाली पारी हर किसी के लिए हमेशा खास रहेगी लेकिन एक कोच के तौर पर मुझसे इस पारी के बारे में पूछा जाए, तो यह अमूल्य है और इससे अधिक उपयुक्त समय पर नहीं आ सकती थी। हर खिलाड़ी को आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है और सफेद गेंद की क्रिकेट में आप कितनी भी उपलब्धि हासिल करे, टेस्ट मैचों की आपकी उपलब्धियों को हमेशा ज्यादा तवज्जो दी जाती है।
शुभमन ने 100 सिक्स पूरे किए
25 साल के शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सिक्स पूरे कर चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 सिक्स लगाकर छक्कों की सेंचुरी पूरी की। 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीयों में शुभमन चौथे नंबर पर पहुंचे। उनसे आगे सुरेश रैना, ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर हैं ।,
राहुल के 8000 रन पूरे
केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 19 बॉल पर 22 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए। वह अपने करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं। उनके नाम टेस्ट में 2901, वनडे में 2851 और टी-20 में 2265 रन हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है जिसके जवाब में बांग्लादेश चार विकेट गंवा कर 158 रन ही बना पाया है।
ये भी पढ़ें :-
Yashasvi Jaiswal ने डॉन ब्रैडमेन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह