बिहार में कौन पार्टी माल लेकर टिकट देती है…किसके बारे में खुलासा कर गए डिप्टी सीएम ?

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर खिचड़ी पकने लगी है. नेताओं की जुबानी जंग तेज होने लगी है. अब बिहार के उप ख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक राजनीतिक पार्टी के मुखिया पर माल लेकर (पैसा) टिकट देने का गंभीर आरोप लगाकर बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 26, 2024 5:19 pm

Mukesh Sahni मल्लाह को नहीं माल देने वाले को टिकट देते हैं- सिन्हा

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि सहनी मल्लाह को नहीं, बल्कि माल देने वालों को टिकट देते हैं. मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी, जिस पर सिन्हा ने जोरदार पलटवार करते हुए ये बता कही है.

नीतीश पर उठाए सवाल तो बीजेपी ने किया पलटवार

दरभंगा में ‘विकासशील इंसान पार्टी’ के अध्यक्ष Mukesh Sahni ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार अब बूढ़े हो चुके हैं, उनको अपने राजनीतिक सफर का हैप्पी एंडिंग करके रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. सहनी के इस बयान पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि सहनी जी मुंबई से आए हैं, वो एक प्रोफेशनल आदमी हैं, उनको ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.

सहनी को मल्लाह नहीं, माल पसंद- विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि Mukesh Sahni खुद को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं, लेकिन एक भी मल्लाह को टिकट नहीं देते हैं.वो सारे सीट उसको देते हैं, जो उनको माल देता है.सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि सहनी ने सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ दोस्ती किया है, जो चार्टर्ड प्लेन में अपना जन्मदिन और पिकनिक मनाते हैं,लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने कभी चार्टर्ड प्लेन में अपना जन्मदिन नहीं मनाया है.

विजय सिन्हा ने की नीतीश की जमकर तारीफ

VIP मुखिया मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र जितनी भी हो, वो इस उम्र में भी कई जिलों का दौरा और विभागों की समीक्षा करते हैं.नीतीश पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम के प्रति सजग रहते हैं,लेकिन सरकार चलाने की हड़बड़ी में कुछ लोग बहाना ढूंढ रहे हैं.वो लोग कभी उम्र, बीमारी, अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी और भ्रष्टाचारियों के साथ रहने वाले लोग कभी भी बिहार के हितैषी नहीं हो सकते.विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी भ्रष्टाचार और अपराध के पक्ष में नहीं रहे हैं और ये जब तक इस पर पद पर काबिज हैं, तब तक वो ईमानदारी से बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :बिहार में भूमिहार पर….क्यों मच गया सियासी घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *