- Home / मनोरंजन / Film Jigra : दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
Film Jigra : दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म 'जिगरा' की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में में फिल्म के लीड एक्टर आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ-साथ निर्देशक वासन बाला भी मौजूद थे।
Written By : आकृति पांडेय | Updated on: November 6, 2024 1:34 pm
Film Jigra 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होने वाली है।
रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ ‘जिगरा’ की तुलना पर आलिया भट्ट ने कहा, ‘दोनों फिल्मों के बीच कोई तुलना नहीं है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में रणबीर हैं। वह वास्तव में बेहतरीन सहायक हैं और मेरे सभी काम की प्रशंसा करते हैं।’