Patna ISKCON TEMPLE अध्यक्ष पर तेज प्रताप यादव के आरोप
पिछले रविवार को इस्कॉन मंदिर में संन्यासियों की बीच आपस में मारपीट की घटना के बाद बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘इस्कॉन पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, भक्तों की श्रद्धा और गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष और कुछ भक्तों द्वारा किया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने पहले भी इस्कॉन मंदिर में चल रहे घिनोने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है, पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नही आती.
Patna ISKCON TEMPLEमें होता है नाबालिग का शोषण: तेज प्रताप
बिहार के पूर्व मंत्र तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि इस्कॉन मंदिर में नाबालिग बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामों की एक लंबी लिस्ट है जिसके आरोपित बने इस्कॉन पटना के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है. हालांकि अब भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहूंगा. सरकार और इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी से मांग है कि ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
रविवार रात इस्कॉन मंदिर में हुई थी मारपीट
बता दें कि रविवार रात पटना के बुद्ध मार्ग इस्कॉन मंदिर में बवाल हो गया. पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में कई पुजारी घायल भी हो गए. इस्कॉन मंदिर में मारपीट का वीडियो भी सामने आया था. मंदिर में हो रही मारपीट को देखकर दर्शन करने आये लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
पटना इस्कॉन मंदिर में दो गुटों में लड़ाई
पटना इस्कॉन मंदिर में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मंदिर पहुंची और एक गुट के कुछ पुजारियों को पकड़कर थाने ले गयी. रविवार रात हुई इस घटना से मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पुजारियों के बीच झगड़ा किस बात पर हुआ था.
ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला की JJP का पतन : 2019 के किंगमेकर से 2024 में शून्य तक