ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे Mohammed Yunus
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बीच देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार 12 अक्टूबर को ढाका में ऐतिहासिक ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया. ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. ढाकेश्वरी मंदिर में एक समारोह के दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार बांग्लादेश में हर नागरिक के अधिकार सुनिश्चित करेगी.
बांग्लादेश में मंदिरों पर लगातार हमले
बांग्लादेश में अंतिरम सरकार के प्रमुख Mohammed Yunus का ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा ऐसे समय में हुआ है , जब ढाका में एक अन्य प्रमुख दुर्गा पूजा पर हमले की खबरें आई. इससे पहले शनिवार को भारत ने बांग्लादेश में शुक्रवार को तांतीबाजार की घटना और सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में सोने के मुकुट की चोरी का हवाला देते हुए दुर्गा पूजा मंडपों पर हो रहे हमलों को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. औऱ वहां की सरकार पर इसपर कार्रवाई करने की मांग की थी.
मंदिरों पर हमले की भारत ने की थी निंदा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बांग्लादेश में घटी इन घटनाओं को ‘घृणित’ बताया और कहा कि इन घटनाओं में मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने का एक सुनियोजित पैटर्न दिखाई देता है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अपील करते हैं, खासकर इस शुभ त्योहार के समय.
भारत के बयान के बाद मोहम्मद यूनुस ने किया मंदिर का दौरा
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले के भारत के तीखे विरोध के बाद मोहम्मद यूनुस ने उसी दिन ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा किया. इसके पहले यूनुस की योजना रविवार को मंदिर जाने की थी. ढाकेश्वरी मंदिर शहर के पुराने हिस्से में और प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है.
ये भी पढ़ें:-उड़ान के बाद एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, त्रिची में हुई आपात लैंडिंग