शशि थरूर ने पीएम मोदी-ट्रंप बैठक को बताया सकारात्मक, F-35 डील को सराहा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बैठक को सकारात्मक बताया और भारत को F-35 विमान मिलने पर खुशी जताई।

Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: February 15, 2025 10:30 pm

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकला है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी महत्वपूर्ण करार दिया।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दी प्रतिक्रिया
शशि थरूर बेंगलुरु में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (GIM) के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, रक्षा क्षेत्र में भारत को F-35 स्टील्थ विमान देने की प्रतिबद्धता काफी महत्वपूर्ण है। यह एक अत्याधुनिक विमान है और इससे भारतीय वायुसेना की ताकत और अधिक मजबूत होगी। राफेल के बाद अब हमारे पास F-35 होगा, जिससे हमारी सैन्य क्षमता में बड़ा सुधार आएगा।”

व्यापार और अप्रवासन मुद्दों पर संतोष
थरूर ने इस बैठक में व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने इस साल सितंबर-अक्टूबर तक इन मुद्दों पर गहन वार्ता करने का निर्णय लिया है, जो भारत के लिए फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा, पहले आशंका थी कि अमेरिका जल्दबाजी में ऐसे फैसले ले सकता है जो हमारे निर्यात को प्रभावित करें। लेकिन अब बातचीत के लिए समय तय किया गया है, जिससे संतुलित नीतियां बनाई जा सकेंगी।”

अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर दिया बयान
थरूर ने अवैध अप्रवासियों के मुद्दे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुख सही था। उन्होंने कहा, ये वे लोग हैं जिन्हें गुमराह कर विदेश भेजा गया था। वे भारतीय नागरिक हैं और उनका देश में स्वागत होना चाहिए।” हालांकि, उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि उन्हें वापस भेजने के दौरान जिस तरह से अमेरिकी प्रशासन ने सख्ती बरती, उसे सुधारने की जरूरत है।

ट्रंप ने की मोदी की तारीफ
इस बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद से बेहतर वार्ताकार बताया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा, ट्रंप खुद को द आर्ट ऑफ द डीलका माहिर मानते हैं। उनके प्रशंसक भी यही कहते हैं कि वे दुनिया के बेहतरीन सौदागर हैं। अब जब वे खुद मोदी को बेहतर वार्ताकार बता रहे हैं, तो यह बड़ी उपलब्धि है।”

शशि थरूर ने इस बैठक को भारत के लिए सफल करार दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इससे और ठोस नतीजे निकलकर सामने आएंगे।

यह भी पढ़े:संसद में पेश हुआ नया इनकम टैक्स बिल: क्या हैं अहम बदलाव?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *