ट्रंप से मुलाकात से पहले ज़ेलेंस्की को मिली थी चेतावनी – “उकसावे में न आएं”

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई बैठक में तनाव बढ़ गया। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ज़ेलेंस्की को पहले ही चेतावनी दी थी – "उकसावे में न आएं", लेकिन मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई।

Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: March 2, 2025 5:33 pm

वॉशिंगटन/कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी। इस टकराव से पहले, अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ज़ेलेंस्की को एक स्पष्ट चेतावनी दी थी – उकसावे में न आएं”

ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक और बढ़ता तनाव

रिपब्लिकन सीनेटर ग्राहम ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने ज़ेलेंस्की से कहा, सुरक्षा समझौतों पर बहस में मत पड़ो।” लेकिन जब बैठक शुरू हुई, तो ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की युद्ध रणनीति और अमेरिकी सैन्य सहायता की अनिश्चितता पर चिंता जताई। उन्होंने अमेरिका से रूस-यूक्रेन युद्ध में अधिक सक्रिय भागीदारी की मांग की, जिससे ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वांस नाराज हो गए।

बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौता करने की सलाह दी, जिससे ज़ेलेंस्की और यूरोपीय सहयोगी असहज हो गए। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के सैन्य पोशाक पर तंज कसते हुए कहा, ओह देखो, तुमने अच्छे कपड़े पहने हैं।” इसके बाद ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से सीधे सवाल किया कि क्या यूक्रेन रूस के साथ किसी प्रकार का समझौता करने को तैयार है।

ज़ेलेंस्की और वांस में तीखी बहस

जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी, वांस ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका की सहायता के प्रति कृतज्ञता नहीं दिखाने” का आरोप लगाया। ज़ेलेंस्की ने इसका करारा जवाब देते हुए पूछा, किस तरह की कूटनीति, जेडी?” उन्होंने रूस के साथ पूर्व की विफल राजनयिक कोशिशों का ज़िक्र किया।

इस जवाब से वांस भड़क गए और ज़ेलेंस्की पर अमेरिकी राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने स्थिति को और तूल देते हुए कहा, तुम विश्व युद्ध III से खेल रहे हो।” ज़ेलेंस्की ने पलटवार करते हुए चेतावनी दी कि रूसी आक्रामकता सिर्फ यूक्रेन तक सीमित नहीं रहेगी। अमेरिका को इसकी गर्मी भविष्य में महसूस होगी।”

समझौता रद्द और बैठक का नाटकीय अंत

बैठक का तनाव अपने चरम पर पहुंच गया जब ज़ेलेंस्की के तीखे रुख के कारण ट्रंप ने अचानक बैठक समाप्त कर दी। यह बैठक यूक्रेन और अमेरिका के बीच खनिज संसाधन साझा करने के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए तय थी, लेकिन ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को कोई आश्वासन नहीं दिया और सौदा अधर में लटक गया।

ट्रंप ने मीडिया से कहा, यह सब शानदार टीवी शो जैसा लग रहा है!” बाद में सीनेटर ग्राहम ने विवाद को लेकर ज़ेलेंस्की पर निशाना साधा और कहा, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को भेजना चाहिए जिससे हम समझौता कर सकें।”

ज़ेलेंस्की का जवाब और आगे की राह

हालांकि ज़ेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मामला गर्म जरूर हुआ, लेकिन यह जरूरी था।” इस घटना ने अमेरिका-यूक्रेन संबंधों को एक कठिन मोड़ पर ला खड़ा किया है, जिससे यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता और कूटनीतिक समर्थन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़े:दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को तेल नहीं, प्रदूषण रोकने लिए होंगे ये भी उपाय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *