भारत ने दुबई में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर फाइनल में जगह बना ली और साथ ही अहमदाबाद में 2023 के क्रिकेट वल्र्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हुई हार का भी भरपूर बदला भी ले लिया।
भारत एक संतुलित टीम की तरह खेली और उसकी जीत में कोहली और लगभग सभी खिलाड़ियों ने खासा योगदान दिया। प्लेयर ऑफ द मैच बने कोहली एक बार अकेले ही टीम को जीत की तरफ ले जाते और अपनी एक और सेंचुरी लगाते दिख रहे थे लेकिन 84 रन के निजी स्कोर पर अपना संयम खो बैठे और एक बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे। लेकिन दूसरी तरफ से के एल राहुल ( 42 not out ) और फिर हार्दिक पांड्या ने आतिशबाजी जारी रखी और टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। चैम्पियंस ट्रॉफी के इस सेमीफाइनल मुकाबले में विजयी छक्का राहुल ने ही लगाया।
भारत आज लगातार 14वीं बार टॉस हार गया जो एक प्रकार का रिकॉर्ड ही है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच की ही तरह 4 स्पिनरों को खिलाया, जिनका मिश्रित प्रभाव रहा।
लगभग सभी स्पिनरों ने 5 के औसत से रन खर्च किए। वरुण चक्रवर्ती ने हालांकि 2 विकेट लिए जिनमें भारत के लिए पिछले कुछ समय से अक्सर मुसीबत बन जाने वाले ट्रेविस हेड का विकेट भी शामिल रहा। हेड ने किसी भी फॉर्मेट में वरुण की यह पहली ही गेंद खेली थी और उसी गेंद पर आउट हो गए। लेकिन कुल मिलाकर वरुण का प्रदर्शन उनके हाल के प्रदर्शन की तुलना में कोई बहुत प्रभावशाली नहीं रहा।
मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए लेकिन उनकी गेंदों में भी धार की कमी दिखाई दी। रविन्द्र जडेजा ने दो विकेट लिए जबकि खर्चीले साबित हुए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक लगाये जबकि खतरनाक साबित होते दिख रहे ट्रेविस हेड को वरुण ने चलता किया।
भारतीय बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने निराश किया जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन 28 रन बनाकर वह भी चलते बने। 45 रनों के अपने निजी स्कोर पर आउट होने से पहले श्रेयस ने काफी उम्मीदें जताई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा ने उनकी बढ़िया पारी का अंत कर दिया।
अक्षर पटेल ने भी एक बार फिर से अपनी अहमियत जताई और 27 रनों की छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली। अब बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमी फाइनल मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें रहेंगी जिनके विजेता के साथ रविवार को भारत की फाइनल में भिड़ंत होगी।
ये भी पढ़ें :-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : सेमीफाइनल में स्पिनर्स का होगा कड़ा इम्तिहान
g627n5