सांसद पप्पू यादव पर पहले से दर्ज हैं 41 मामले, फिर एक नया बखेड़ा

पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीते पप्पू यादव और विवाद का पुराना रिश्ता रहा है। छठवीं बार सांसद बने पप्पू यादव पर अब तक 41 मुकदमे हो चुके हैं। इसमें हत्या, रंगदारी मारपीट, बूथ कैप्चरिंग जैसे अपराध के मामले शामिल हैं। इस बार पप्पू यादव पर पूर्णिया के व्यवसायी से 1 करोड़ रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव वर्ष 2015 में देश के उन चुनिंदा सांसदों में शामिल थे जिनका सदन में काम बहुत अच्छा था।

सांसद पप्पू यादव
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 11, 2024 10:36 pm

पप्पू यादव पर 1 करोड़ रुपया रंगदारी मांगने का आरोप

पूर्णिया से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर 1 करोड़ रुपया रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगा है.खबरों के मुताबिक 1 करोड़ रुपया रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप पप्पू यादव पर लगा है. पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मुफ्फसिल थाना में FIR दर्ज किया गया है. पूर्णिया के फर्नीचर व्यवसाई ने पप्पू यादव के खिलाफ पूर्णिया के मुफस्सिल थाना में FIR दर्ज कराया है. दर्ज FIR के मुताबिक फर्नीचर व्यवसायी राजा का आरोप है कि पप्पू यादव और उनके साथियों ने उनसे एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी. उन्होंने कहा कि अगर पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ रुपया देना होगा. ये रकम नहीं देने पर उनके जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

पप्पू यादव ने आरोप को बेबुनियाद बताया
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपने ऊपर लगे रंगदारी के आरोप को बेबुनियाद बताया है.पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर रंगदारी मांगने से जुड़े इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है. पप्पू यादव का कहना है कि यह आरोप उनकी बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने की साजिश है.उन्होंने एक्स पर लिखा, देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है. एक अधिकारी और विरोधियों की इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाय, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें.

क्या कहते हैं पूर्णिया के एसपी
वहीं पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने भी रंगदारी को लेकर FIR की बात कही है. उन्होंने बताया कि फर्नीचर व्यवसायी राजा ने सांसद पप्पू यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाने में FIR कराया है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी निकलकर आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दबंग और बाहुबली राजनेता माने जाते हैं पप्पू यादव
कोसी और सीमांचल में पप्पू यादव को दबंग और बाहुबली राजनेता माना जाता है. पूर्णिया के माकपा विधायक अजीत सरकार की हत्या में उन्हें उम्रकैद की सजा हो चुकी है. तिहाड़ जेल में रहते हुए पप्पू यादव ने किताब भी लिखा था, जिसका विमोचन दिल्ली में नामचीन पत्रकारों के बीच हुआ था. पप्पू यादव की छवि शुरू से दबंग की रही है. लेकिन पप्पू यादव के बारे में  गरीब लोगों की मदद करना, बाढ़ पीड़ितों को मदद करने की बहुत सारी खबरें आती रहती हैं.

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं पप्पू यादव
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह पहले कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे. महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई. इससे नाराज पप्पू यादव ने निर्दलीय पर्चा भरकर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *