पर्यावरण बचेगा तो धरती भी बचेगी और जीवन भी बचेगा

बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में पोद्दार टूस्ट के तत्वावधान में रविवार 30 मार्च को आलेख पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 65 प्रतिभागियों ने अपने आलेख पाठ किये। इनमें आठ प्रतिभागी दस हज़ार, सात हज़ार, पाँच हज़ार और दो-दो हज़ार की राशि से पुरस्कृत किए गए ।

Written By : डेस्क | Updated on: March 30, 2025 10:37 pm

पर्यावरण बचेगा तो धरती भी बचेगी और इस पर जीवन भी बचेगा। आज पूरे विश्व की यही चिन्ता है कि विविध प्रकार के प्रदूषणों से पर्यावरण की हो रही क्षति जैव विविधता के अस्तित्व पर घोर संकट उत्पन्न हुआ है। इसलिए यह आवश्यक है कि नयी पीढ़ी के साथ संपूर्ण मानव समुदाय को पर्यावरण संक्षण के लिए जागरूक किया जाय।

पोद्दार ट्रस्ट के तत्वावधान में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में रविवार को आयोजित ” धरती बचाओ हमें भी जीने दो ” विषयक अन्तर्महाविद्यालयी आलेख पाठ प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने ये बाते कहीं। समारोह का उद्घाटन करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध उद्यमी व पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मीनिवास पोद्दार ने कहा कि नयी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से ट्स्ट ने “वॉयस ऑफ 99.99% – धरती बचाओ हमे भी जीने दो ” अभियान आरंभ किया है , जिसके संतोषजनक परिणाम आ रहे हैं ।

समारोह के मुख्य अतिथि और पटना उच्च न्यायालय के पूर्वन्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमन्त श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि और नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो . के .सी सिन्हा तथा सम्मेलन की उपाध्यक्ष डॉ मधु वर्मा ने भी पर्यावरण और जैव विविधता के संबन्ध में अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने आलेख प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र , स्मृतिचिह्न एवं पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकुश कुमार ( पटना कॉलेज) को दस हजार , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले ज्ञानदीप कुमार वर्मा ( साइंस कॉलेज ) को सात हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अनीशा कुमारी ( टीपी एस कॉलेज ) को पाँच हजार रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। पाँच अन्य प्रतिभागियों आसिफ नेहाल ,सेजल सिंह , विशाखा कोचगवे , आमना अरीबा और अंजु प्रकाश को को दो – दो हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।

प्रतियोगिता में पटना ,कोलकाता ,दरभंगा और हाजीपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के 65 प्रतिभागियों ने अपने आलेख पाठ किये। निर्णायक मंडल में डॉ. सुमेधा पाठक , डॉ . रमा चक्रवर्ती , सूर्यप्रकाश और पं अविनय काशीनाथ सम्मिलित थे। मंच का संचालन सम्मेलन की कलामंत्री डॉ पल्लवी विश्वास ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के संयोजक प्रदीप कुमार लाल दास ने किया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता शिवानन्द गिरि तथा प्रबंधमंत्री कृष्ण रंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :-पुस्तक-महोत्सव में आयोजित हुआ कवि-सम्मेलन, तालियों से गूँजता रहा सभागार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *