‘जाट’ फिल्म विवादों में घिरी: चर्च सीन पर सनी देओल समेत मेकर्स पर केस दर्ज

Jaat- movie-controversies बॉलीवुड फिल्म 'जाट' के एक चर्च सीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि फिल्म ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। इस मामले में पंजाब के जालंधर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और फिल्म के अन्य मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: April 18, 2025 8:19 pm

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की नई रिलीज़ फिल्म जाट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म में एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए पंजाब के जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है।

फिल्म के एक सीन से भड़का विवाद

शिकायतकर्ता ने कहा कि 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म ‘जाट’ के एक सीन ने “पूरे ईसाई समुदाय की भावनाओं को गहराई से आहत किया है”। आरोप है कि फिल्म में यीशु मसीह के प्रति अपमानजनक प्रस्तुति दी गई है।

शिकायत में बताया गया कि फिल्म के एक दृश्य में रणदीप हुड्डा का किरदार चर्च के अंदर, क्रूस के नीचे, पवित्र वेदी के ऊपर खड़ा दिखाई देता है, जहां लोग प्रार्थना कर रहे होते हैं। उस दौरान फिल्म में डराने-धमकाने और अशोभनीय व्यवहार को दिखाया गया है।

निर्देशक और निर्माता पर भी लगे आरोप

एफआईआर में केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और निर्माताओं को भी नामजद किया गया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें “जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने” की बात कही गई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि,

“निर्देशक, लेखक और निर्माता ने जानबूझकर इस फिल्म को गुड फ्राइडे और ईस्टर जैसे पवित्र समय के दौरान रिलीज़ किया, जिससे ईसाई समुदाय भड़के और देशभर में दंगे और अशांति फैल जाए।”

उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है।

जाट’ में है एक्शन और राजनीति का तड़का

‘जाट’ में सनी देओल लीड एक्शन किरदार में हैं जबकि रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, प्रशांत बजाज, ज़रीना वहाब और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

इस फिल्म से निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है, जो पहले तेलुगु फिल्मों ‘डॉन सीनू’, ‘बॉडीगार्ड’, और ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ के लिए जाने जाते हैं।

यह फिल्म मिथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी है और हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ की गई। पहले वीकेंड में फिल्म ने ₹32 करोड़ से अधिक की कमाई की।

जाट 2′ की भी हुई घोषणा

फिल्म की सफलता के बीच सनी देओल ने जाट 2′ की घोषणा कर दी है, जो इस विवाद के बावजूद एक बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव को मिली INDI गठबंधन की बागडोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *