अब बिहार की राजनीति पर फोकस करेंगे चिराग पासवान, बिहार की सियासत गरमाई

Bihar Politics News: chirag-paswan-will-focus-on-bihar-politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान से बिहार की सियासत गर्मा गई है. PM मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें बिहार बुला रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार है और वह केंद्र की राजनीति में ज्यादा समय नहीं रहना चाहते हैं.

केंद्र से बिहार की राजनीति में लौटेंगे चिराग !
Written By : संतोष कुमार | Updated on: April 19, 2025 2:12 pm

बिहार बुला रहा है: चिराग पासवान 

केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में एक्टिव होने का फैसला किया है. चिराग  बिहार की राजनीति में सक्रिया भूमिका निभाने की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार है और वह केंद्र की राजनीति में ज्यादा समय नहीं रहना चाहते. बिहार उनको बुला रहा है.

चिराग के बयान के निकाले जा रहे मायने

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चिराग पासवान का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है. चिराग और उनकी पार्टी लगातार ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का अभियान चलाते रहे हैं. इस बीच चिराग का बिहार में सक्रिय राजनीति में लौटने के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बड़ा सवाल है कि क्या चिराग पासवान बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे? जानकार कहते हैं कि चिराग  के यह कहने के बाद कि बिहार उनकी प्राथमिकता है, वह सीधे तौर पर इशारा कर रहे हैं वे किसी बड़ी भूमिका  के साथ बिहार की राजनीति करना चाहते हैं.

2013 में दिया था बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नारा

चिराग  के पिता रामविलास पासवान बिहार के साथ ही केंद्र की राजनीति की मजबूत धुरी रहे हैं. पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए चिराग पासवान केंद्र के साथ ही बिहार की राजनीति की धुरी बनना चाह रहे है. केंद्र में अभी वे मंत्री हैं. बिहार में उनकी पार्टी का अभी एक भी विधायक नहीं है. चिराग 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरना चाहते हैं. इसलिए अब वो बिहार की ओर रुख करने का मन बना रहे हैं. चिराग पासवान बिहार को लेकर अपना प्रेम हमेशा जाहिर करते रहे हैं. चिराग पासवान का राजनीति में आगमन साल 2013 में हुआ था तब उन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया था. बिहार में बदलाव को लेकर चिराग पासवान ने बिहार में कई युवाओं से मुलाकात की थी. पटना में शिक्षकों से मिले थे और युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाते रहे थे.

चिराग के बयान से NDA में मच सकती उथल पुथल !

2025 में NDA के CM फेस को लेकर चिराग  कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार है. लेकिन अब बिहार में सक्रिय भूमिका निभाने के चिराग के बयान से एनडीए के भीतर भी उथल-पुथल मच सकती है. जेडीयू 2025 से 2030, एक बार फिर नीतीश, का नारे के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में जा रही है. वहीं, चिराग पासवान अगर बिहार की राजनीति में सक्रिय होते हैं तो एक नई तरह की राजनीति बिहार और एनडीए के भीतर देखने को मिल सकती है. इनके इस बयान को पारस गुट के INDIA का हिस्सा बनने की वजह से डैमेज कंट्रोल की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है ताकि लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता उनके साथ बने रहें।

चिराग देख रहे CM बनने का ख्वाब- पारस गुट

चिराग  के बयान और उनके अगले कदम पर विपक्ष की पैनी नजर है. वहीं लोक जनशक्ति पारस गुट ने चिराग के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिराग पासवान बिहार में CM बनने का सपना देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव को मिली INDI गठबंधन की बागडोर

2 thoughts on “अब बिहार की राजनीति पर फोकस करेंगे चिराग पासवान, बिहार की सियासत गरमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *