ऑपरेशन शील्ड: आज चार राज्यों में गुल होगी बिजली, फिर मॉक ड्रिल, जानें और भी…

जम्मू एवं कश्मीर के अलावा चार राज्यों गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आज शाम सायरन की आवाजें गूंजेगीं, बिजली बत्ती गुल हो जाएगी और हजारों की संख्या में स्वयंसेवक युद्ध जैसे हालाल में बचाव कार्य का अभ्यास करेंगे। इसे 'ऑपरेशन शील्ड' नाम दिया गया है।

Written By : Ramnath Rajesh | Updated on: May 29, 2025 12:08 am

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर और चंडीगढ़ के अलावा चार राज्यों गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में सिविल डिफेंस की ओर से 29 मई को बड़े स्तर पर ऑपरेशन शील्ड’ का आयोजन होने जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीयों की धर्म पूछकर की गई हत्या के बाद भारत की ओर से चलाए गए पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को सबक सिखा चुका भारत पाकिस्तान सीमा के करीबी राज्यों में ये  ‘ऑपरेशन शील्ड’  चलाने जा रहा है।

इसके तहत सायरन बजेगा,  शहर की बिजली आपूर्ति  बंद की जाएगी (करीब 15 मिनट), इस दौरान सिविल डिफेंस, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड, युवा स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पड़ोसी देश से किसी तरह के हमले की स्थिति में कैसे तुरत लोगों को बचाया जाए, इसका अभ्यास करेंगे. राजस्थान के सभी 41 जिलों में और हरियाणा के 22 जिलों में गुरुवार की शाम ये कराया जाएगा।

भारत इसके जरिये पाकिस्तान को ये संदेश देना चाह रहा है कि भारत किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उल्लेखनीय है दुनिया के सामने भारतीय सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल  पाकिस्तान की काली करतूत सामने लाने के लिए दुनिया के अलग-अलग  देशों का दौरे कर रहे हैं। आशंका है कि इससे बौखलाया पाकिस्तान सीमा से लगे इलाकों कभी भी गोलीबारी करने की हिमाकत कर सकता है।

‘ऑपरेशन शील्ड’ से वास्तव में अपनी रक्षा तैयारी का जायजा जाएगा। इस बीच ये पुष्टि हो गई है कि भारत ने जो पाकिस्तान के भोलारी एयर बेस पर ब्रह्मोस मिलाइस से हमला किया था , वह एक हैंगर पर गिरा था जिसमें चार लडाकू रखे हुए थे। इसके साथ ही पाकिसान के  AEW&C  यानि Airborne Early Warning and Control भी वहां था जिन्हें भारतीय मिसाइल ने बर्बाद कर दिया। हैंगर में खड़े चार विमान भी बर्बाद हो गए। पाकिस्तान चीन और तुर्की से हथियार खरीदनें जुटा है। इनका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती राज्यों में कर सकता है। इसी को देखते हुए 29 मई की शाम  ऑपरेशन शील्ड का आयोजन हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-स्टील्थ लड़ाकू विमान बनाने के कार्यक्रम को मिली रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *