आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफ़रतें’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, दिखा इंटेंस अंदाज़

आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म 'नफ़रतें' का पोस्टर रिलीज़ हो गया है, पोस्टर काफी दमदार है। इसमें आर्यन का इंटेंस अंदाज़ नजर आ रहा है।

Written By : डेस्क | Updated on: May 29, 2025 10:36 pm

इस हफ़्ते अपकमिंग फिल्म नफ़रतें का पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। पोस्टर में डेब्यू कर रहे आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नज़र आ रहे हैं — कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट, और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा — सब मिलकर एक ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं। टैगलाइन “नफ़रत की राख से, मोहब्बत उठती है” फिल्म के दिल में छिपे भावनात्मक संघर्ष की झलक देती है।

नफ़रतें से आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म में आर्यन के अपोज़िट नज़र आएंगी एक्ट्रेस तनिष्क तिवारी।

फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है — जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं। पोस्टर से यह साफ है कि फिल्म एक रॉ और ग्रिट्टी एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें बदले, बदलाव और भावनात्मक उथल-पुथल जैसे गहरे विषयों को छुआ जाएगा।

फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है। ‘नफ़रतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

सिर्फ पोस्टर से ही जिस तरह का क्रेज़ बना है, वह आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म और ‘नफ़रतें’ की संभावनाओं को लेकर उत्सुकता को दर्शाता है। अगर फिल्म ने अपने विज़ुअल वादों को निभाया, तो यह नया सितारा इंडस्ट्री में तहलका मचा सकता है।

ये भी पढ़ें :-हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ से दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर और ये भी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *