पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना में किया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन फिर ‘रोड शो’

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये टर्मिनल 1200 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके बाद उन्होंने वर्चुअल मोड में बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे।

Written By : दिलीप कुमार ओझा | Updated on: May 30, 2025 12:13 am

पीएम नरेंद्र मोदी इसके बाद रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। रोड शो 72 मिनट चला, करीब 6 किलोमीटर के रोड शो में जमकर भीड़ उमड़ी और फूलों की बारिश हुई। इसके बाद भाजपा कार्यालय में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की। वहां से उन्हें राज्यपाल भवन जाना था लेकिन अचानक उनका प्रोग्राम बदला और वह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह के आवास पर चले गए। उनके बेटे की शादी 2 जून को है, आज रिंग सेरोमनी का कार्यक्रम था, जिसमें वह पहुंचे और वर वधू को आशीर्वाद दिए। आज रात वे राजभवन में ठहरेंगे और कल शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम के रोड शो में ऑपरेशन सिंदूर की झलक 

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में सड़क किनारे ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर इस तरह से सजावट की गई थी की ऑपरेशन सिंदूर की झलक मिले। भगवा झंडा की जगह लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि संदेश यह देने की कोशिश की गई कि आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन सिंदूर को आधार बनाकर लड़ेगी। इस दौरान 32 स्वागत मंचों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान सुरक्षा में 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।

2025 फिर से नीतीश के लगे नारे

इस दौरान जदयू के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया- 2025 फिर से नीतीश। नारेबाजी से जदयू ने यह संदेश देने की कोशिश की कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। अब देखने वाली बात यह है कि शुक्रवार को बिक्रमगंज की सभा में मोदी 50000 करोड़ की सौगात देने के साथ कौन सी घोषणाएं करेंगे?

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी की बैठक में सभी पदाधिकारी, एमएलए व एमएलसी शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि इसमें मोदी ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। विधानसभा में जीत का मंत्र दिया। पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम से सीख लेते हुए इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया।

बिक्रमगंज की सभा में देंगे 50000 करोड़ की सौगात 

जानकारों का कहना है कि शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज की आमसभा में मोदी बिहार को 50000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।

ये भी पढ़ें :-‘प्रेम संबंध’ पर लालू ने तेज प्रताप को दिया राजद और घर से निष्कासन का तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *