हैदराबाद में चल रहे 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ताज मिस थाईलैंड के सिर सजा। थाईलैंग की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने वर्ष 2025 के मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। ओपल को पिछले साल की विजेता पोलैंड की विश्व सुंदरी कैरोलिना बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज पहनाया। इसके साथ ही ओपल को इनाम के रूप में करीब 8.5 करोड़ रुपये भी मिले। हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित इस रंगारंग ग्रैंड फिनाले में भारत की उम्मीद नंदिनी गुप्ता थीं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 108 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया। भारत की नंदिनी शीर्ष 20 प्रतिभागियों तक पहुंचने में कामयाब रहीं लेकिन इसके आगे वह नहीं बढ़ सकीं।
ग्रैंड फाइनल की होस्टिंग 2016 की इस प्रतियोगिता की विजेता रहीं स्टेफनी डेल वैले और मशहूर भारतीय होस्ट सचिन कुंभार ने की। खास बात ये रही कि स्टेफनी भारतीय परिधान लहंगा पहनकर स्टेज संचालन कर रही थीं। इस वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायकों में शामिल अभिनेता सोनू सूद को ‘मिस वर्ल्ड ह्यू मैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस फाइनल में कलाकारों ने एक बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और एक्टर ईशान खट्टर ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया। इसके अलावा सितारों से सजी इस शाम में 2017 की इस प्रतियगिता की भारतीय विजेता और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी मौजूद रहीं। जूरी के पैनल में ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ सोशल वर्कर सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल शामिल थीं। मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले ने जूरी की अध्यक्षता की।
भारत की इन सुंदरियों को मिल चुका है मिस वर्ल्ड का ताज
सबसे पहले वर्ष 1966 में भारत की रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। उसके बाद ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में ये खिताब जीता। साल 1997 में ये ताज डायना हेडन के सिर सजा। भारत की युक्ता मुखी 1999 में प्रतियोगिता की विजेता बनीं। साल 2000 में ये ताज प्रियंका चोपड़ा ने पहना। उसके बाद 17 साल का सूखा रहा तब हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने 2017 में यह खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें:- यूनेस्को की विश्व स्मृति पर हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी,दस्तावेज़ी विरासत की रक्षा के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर बल