रोगियों की सेवा का व्रत लेकर समाज में जाएं चिकित्सकगण : कुलपति

बिहार की राजधानी पटना स्थित हेल्थ इंस्टीट्यूट में सोमवार को पाठ्यक्रम पूर्णाहुति समारोह का आयोजित हुआ। इस अवसर पर बैचलर ऑफ औडियोलौजी ऐंड स्पीच पैथोलौजी के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी और प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

Written By : डेस्क | Updated on: June 2, 2025 8:49 pm

हम विश्वास करते हैं कि आप सबने निष्ठापूर्वक शिक्षण और प्रशिक्षण प्राप्त किया है। एक योग्य स्पीच थेरापिस्ट के रूप में अब आप सबका दायित्व यह है कि सेवा का व्रत लेकर समाज में जाएँ। आपने जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उसका रोगियों और पीड़ितों के उपचार में लगाएँ। आपको अवश्य ही यश मिलेगा और वांछित धन भी। निष्ठा से की जाने वाली सेवा का उचित लाभ अवश्य ही मिलता है। यह बातें सोमवार को, बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च में बैचलर ऑफ औडियोलौजी ऐंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलौजी के छात्र-छात्राओं की विदायी के अवसर पर आयोजित ‘पाठ्यक्रम पूर्णाहुति समारोह’ का उद्घाटन कारने के पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा एस एन सिन्हा ने कही।

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए विनम्रता बहुत आवश्यक है। ऊँचा उठने के लिए व्यक्ति को झुकना सीखना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि और पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कौशल की उपाधि प्राप्त करते ही व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। हर व्यक्ति को अपने गुणों से समाज को लाभान्वित करना चाहिए। जो व्यक्ति अपने पद,अधिकार और कौशल का दुरुपयोग धन अर्जित करने के लिए करता है, वह नीचे गिर जाता है और स्वयं का ही नहीं, अपने परिवार की भी क्षति करता है।

सभा की अध्यक्षता करते हुए, संस्थान में निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने कहा कि यह संस्थान अपनी स्थापना के वर्ष १९९० से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देता रहा है। इसी का परिणाम है कि यहाँ के विद्यार्थी संपूर्ण भारतवर्ष में ही नहीं, संसार के अनेक राष्ट्रों में सम्मानपूर्वक अपनी सेवा दे रहें हैं तथा यश और धन भी अर्जित कर रहे हैं। इस समय जब हम अपने विद्यार्थीयों को विदा दे रहे हैं, मेरे भीतर वही अनुभूति हो रही है, जो अनुभूति एक पिता को अपनी पुत्री की विदाई के समय होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहाँ से प्रशिक्षण लेकर जा रहे औडियोलौजिस्ट और स्पीच पैथोलौजिस्ट अपनी मूल्यवान सेवाओं से इस संस्थान का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे।

वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरापिसट डा नरेंद्र कुमार सिन्हा, संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश कुमार तथा वाक् एवं श्रवण विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डा विकास कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन डा संतोष कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर, वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरापिस्ट डा विनय पाण्डेय, स्पीच पैथोलौजिस्ट डा नेहा कुमारी, संकायाध्यक्ष, छात्र-कल्याण अहसास मणिकान्त, प्रो संजीत कुमार, डा रूपाली भवाल, डा नवनीत कुमार, प्रो मधुमाला, प्रो चंद्रा आभा, प्रो देवराज, प्रो कुमारी शैलजा झा और सूबेदार संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में संस्थान के शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :-पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की सफलता से संस्थान का यश बढ़ता है : नन्द किशोर यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *