उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में निवेश बढ़ाना है। जो कंपनी बिहार में निवेश करेगी उसे ज्यादा काम मिलेगा। राजद सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 20 साल पहले मात्र 17 लाख लोगों के घर में विद्युत कनेक्शन था जो अब बढ़ाकर दो करोड़ 140 लाख पर पहुंच गया है। 60 हजार करोड़ रुपए राजस्व अर्जित हो रहा है और जरूरतमंदों को कि हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है। बिजली बिहार में सस्ती भी है। उन्होंने जानकारी दी की सन फार्मा कंपनी की ओर से 1200 मेगावाट क्षमता वाले प्लांट के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव भी मिला है।
नयी सोलर एनर्जी पॉलिसी शीघ्र:
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijyendra Prasad Yadav) ने कहा कि बिहार रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी को कैबिनेट से 15 दिनों के अंदर मंजूरी दी जाएगी। नई पॉलिसी में सौर ऊर्जा और पावर स्टोरेज को विशेष प्राथमिकता दी गयी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में सोलर एनर्जी (solar energy) की संभावना अधिक है। कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने में सोलर एनर्जी समेत नवीकरणीय ऊर्जा ही सक्षम है। इससे ऊर्जा की उपलब्धता और पर्यावरण संतुलन दोनों बना रहेगा। उन्होंने बताया कि बिहार में 19 किलोवाट तक के औद्योगिक बिजली कनेक्शन को सिक्योरिटी डिपोजिट से मुक्त रखा गया है। सिडबी की जीएम अनुभा प्रसाद ने बिहार में सोलर प्लांट एवं सोलर कंपोनेंट्स प्लांट की स्थापना के लिए उद्यमियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
पीएम कुसुम योजना की शेष तीन स्कीमें बिहार में लागू हों :
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने बिहार में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि पीएम कुसुम योजना की तीन स्कीमें बिहार में लागू नहीं हैं। इन्हें लागू करने से सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि होगी। उन्होंने वेयरहाउस की छतों पर सोलर प्लांट लगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के समन्वयक सुबोध कुमार ने कहा कि एक्सपो में देश की 35 सोलर कंपनियां भाग ले रही हैं। पीएम कुसुम योजना कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लायी गयी है। इस योजना का बिहार में कार्यान्वयन ठीक से होना चाहिए। हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने बड़ी संख्या में सोलर पंप लगाये हैं। बिहार इन राज्यों के मुकाबले पीछे है।
इन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया :
सम्राट चौधरी के अलावा महापौर सीता साहू, एसबीआई के डीजीएम तरुण सक्सेना और बीआईए के महासचिव अमरनाथ जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर बीआईए के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, राम लाल खेतान, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयनका, पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :-पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ी लाखों की भीड़, धक्का-मुक्की में 600 श्रद्धालु घायल