अभिनेत्री कशिका कपूर और उल्का गुप्ता ने निकाला इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के 50 लाख रुपये के पुरस्कारों का ड्रॉ

ग्राहकों के साथ अटूट रिश्ते और संतुष्टि की विरासत के लिए जाने जाने वाले देश के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने 9 जुलाई को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार बांटे। इसके लिए राजौरी गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के विशाल स्टोर पर पुरस्कार के समर सीज़न स्पेशल ड्रॉ का आयोजन किया गया।

Written By : महिमा चौधरी | Updated on: July 11, 2025 11:38 pm

इस गर्मी के मौसम में समर ड्रॉ ऑफर के तहत 50 लाख रुपये के पुरस्कार के लिए अभिनेत्री कशिका कपूर और अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने लकी विजेताओं के कूपन निकाले। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ये अपनी तरह का अनूठा ऑफर है।इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट की 100 फीसद ग्राहक संतुष्टि प्राप्त करने की गहरी रुचि और प्रयास के तहत इस तरह के आयोजन ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों का दिल जीत लिया है।

50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के तहत 5 विजेताओं को 10-10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे। इस लक्की ड्रा में कूपन संख्या – 25097172, 25256966, 25217496, 25005373, और 25244259 ने 10-10 लाख रुपये जीते। इस अवसर पर अभिनेत्री कशिका कपूर और उल्का गुप्ता ने 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में खरीदारी करते रहने और रोमांचक पुरस्कार जीतते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

उल्लेखनीय है कि भारत के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर – बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के तेलंगाना,  आंध्र प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 200 से अधिक मेगा स्टोर हैं। यह स्टोर एलईडी टीवी, घरेलू और रसोई के उपकरणों, मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट्स, एक्सेसरीज़ आदि की विस्तृत श्रृंखला के साथ आसान ईएमआई विकल्पों के साथ बेस्ट प्राइस पर खरीद का अद्भुत अनुभव देता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के सीईओ करण बजाज ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने लॉन्च के बहुत ही कम समय में यह सफलता हासिल की है।” उन्होंने आगे कहा, “बम्पर ड्रॉ एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम, हमारे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रयास करते हैं। हम कामना करते हैं कि ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और भी गहरा हो।” हम 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं।

ज्ञातव्य है कि इस स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, गैजेट्स और भी बहुत कुछ खरीदने के विकल्प हैं। असाधारण ऑफर, मनमोहक डील्स, आसान ईएमआई विकल्प इलेक्ट्रॉनिक मार्ट में ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- आईटीबी इंडिया 2025 ने नई थीम ‘अनुभव का व्यवसाय’ लॉन्च किया

One thought on “अभिनेत्री कशिका कपूर और उल्का गुप्ता ने निकाला इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के 50 लाख रुपये के पुरस्कारों का ड्रॉ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *