पूरी भारतीय टीम 170 रन के स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की इस श्रृंखला में 2-1 बढ़त हासिल कर ली। भारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ने इंग्लिश टीम के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। लॉर्ड्स में यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दोनों पारियों में नहीं चला। दूसरी पारी में भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज दहाई अंक में रन नहीं बना सके। पारी शुरू करने उतरे यशस्वी जायसवाल दूसरे ही ओवर में 0 पर आउट होकर चलते बने। कप्तान शुभमन गिल भी एलबीडब्ल्यू होने से पहले 9 गेंदों में 6 रन ही बना पाए। करुण नायर और नाइट वाचमैन के रूप में भेजे गए आकाशदीप क्रमश: 13 और 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के चार विकेट गिर चुके थे। छह विकेट हाथ में थे।भफिर भी तीसरा टेस्ट मैच नहीं जीत पाए।
उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम मैच जीत जाएगी लेकिन बल्लेबाज नहीं चले। एक समय था जब भारत के आठ विकेट मात्र 112 रन के स्कोर पर गिर गए लेकिन भारतीय टीम ने हरफन मौला रवींद्र जडेजा ने धैर्य का परिचय दिन और भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब लेकर जाने में सफल रहे। उनका साथ भारतीय टीम के दोनों तेज गेंदबाज जसप्राीत बुमरा और मोहम्मद सिराज ने दिया। लेकिन जब भारतीय टीम को जीत के लिए माज्ञ 22 रनों की जरूरत थी तो सिराज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम तीसरा टेस्ट मैच 22 रन से जीत गई। अगला टेस्ट मैच 22 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल में 31 जुलाई से शुरू होना है। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट हासिल किए।
ये भफी पढ़ें :- महिला क्रिकेट में Sophie Ecclestone का धमाका, हासिल की बड़ी उपलब्धि