IND vs ENG:पांचवें टेस्ट में भारत का स्कोर 204/6,करुण नायर का अर्धशतक

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन है। भारत की तरफ से करुण नायर ने 3147 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक ठोका। नायर का साथ निभाते हुए वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड़ की तरफ से जॉश टंग और गस ऐटकिंसन ने दो-दो विकेट झटके।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: August 1, 2025 10:23 am

भारत और इंग्लैंड़ के बीच खेले जा रहे एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड़ श्रंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार पांचवां टॉस हारे और मेजबान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड़ की कप्तानी इस मैच में ऑली पोप कर रहे हैं क्योंकि बेन स्टोक्स पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इसके अलावा इंग्लैंड़ की टीम में तीन और बदलाव किए गए – जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स, लियन डॉसन की जगह जेकब बेथेल, गस ऐटकिंसन और जेमी ओवर्टन को इस मैच में मौका मिला। भारत ने भी अपनी टीम में चार बदलाव किए – चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेट कीपर ध्रुव जुरेल; जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कम्बोज की जगह करुण नायर, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला।

ओवल में पूरे दिन काले बादल छाए रहे, पिच पर घास और हवा में नमी थी जिसकी वजह से बल्लेबाजों के सामने चुनौती बड़ी थी। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल और जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौटे। सुदर्शन को अच्छी शुरुआत मिली पर 38 रन बनाकर वे भी टंग की बॉल पर आउट हो गए। कप्तान गिल अच्छे दिख रहे थे कि अचानक उनका ब्रेनफेड हुआ और वे रन लेने को दौड़ पड़े और रन आउट हो गए।

करुण नायर पर सबकी नजर थी क्योंकि श्रंखला के पहले तीन मैचों में उनके रन नहीं थे और पिछले मैच में वे प्लेयिंग 11 से ही बाहर थे। नायर ने शानदार बल्लेबाजी की और 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इन 52 रनों की कीमत और भी बढ़ जाती है क्योंकि परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं थीं। बारिश के कारण खेल को कई बार रोका गया जो किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है और तो और दूसरे छोर से लगातार विकेट भी गिर रहे थे। ऐसे में करुण को विकेट भी बचाए रखना था और रन भी बनाने थे जो उन्होंने बखूबी किया। वॉशिंगटन सुंदर ने भी करुण का साथ दिया और एक छोर पकड़ कर रखा।

इंग्लैंड़ को उनके कप्तान बेन स्टोक्स की कमी खल रही थी क्योंकि वे इस टीम की धुरी हैं। स्टोक्स की पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी और उनका कभी ना हार मानने वाला माइंडसेट आज इंग्लिश टीम में देखने को नहीं मिला। इंग्लैंड़ के गेंदबाज सही टप्पा नहीं पकड़ पाए और उनकी गेंदबाजी में अनुभव की कमी साफ दिख रही थी। इंग्लैंड़ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि उनके प्रमुख गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए।

लंदन में कल भी बारिश होने का आसार हैं और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और इंग्लैंड़ कल किस मानसिकता के साथ मैदान में उतरेंगी।

ये भी पढ़ें – End vs IND : जडेजा का संघर्ष नहीं बचा पाया टेस्ट मैच, इंग्लैंड को जीत के साथ 2-1 की बढ़त