दिल्ली में पीएम मोदी ने किया तीसरे रिंग रोड का उद्घाटन, रोहिणी से गुरुग्राम अब सिर्फ 25 मिनट में

राजधानी दिल्लीवासियों के लिए रविवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो अहम हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जिनमें अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का अलीपुर से दिचाऊं कलां सेक्शन और द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा शामिल है।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: August 18, 2025 12:06 am

UER-II को नेशनल हाइवे-344M (NH-344M) के नाम से भी जाना जाता है। इसे दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में जाना जा रहा है। यह सड़क महिपालपुर (आईजीआई एयरपोर्ट) से अलीपुर (उत्तर दिल्ली) तक फैली हुई है। इसके चालू हो जाने से रोहिणी से गुरुग्राम का सफर महज 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

नया रिंग रोड दिल्ली के भीतर ट्रैफिक दबाव को काफी हद तक कम करेगा और एनसीआर के कई शहरों—गुरुग्राम, बहादुरगढ़, सोनीपत और फरीदाबाद—के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा।


पीएम मोदी का संबोधन

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली और आसपास के लाखों लोगों की जिंदगी आसान बनाएगी। उन्होंने कहा—

  • “UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को समय की बड़ी बचत देंगे।”

  • “इससे प्रदूषण घटेगा, ट्रैफिक जाम कम होंगे और दिल्ली की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।”

  • “देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज़ी से विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अगले कुछ वर्षों में आधुनिक हाईवे नेटवर्क पूरे भारत की तस्वीर बदल देंगे।”

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि नई सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं हैं, बल्कि विकास के नए द्वार खोलने वाली धमनियां हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नई सुविधाओं का उपयोग करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पर्यावरण का ध्यान रखें।

क्या होगा फायदा

2 thoughts on “दिल्ली में पीएम मोदी ने किया तीसरे रिंग रोड का उद्घाटन, रोहिणी से गुरुग्राम अब सिर्फ 25 मिनट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *