विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इस चुनाव में रेड्डी का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से होगा।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के संख्याबल के सामने हथियार डालने के बजाय लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद रखने का निर्णय लिया। यही वजह है कि INDIA ब्लॉक ने एक गैर-राजनीतिक और न्याय से जुड़े एक सम्मानित चेहरे को मैदान में उतारकर संविधान, ईमानदार नेतृत्व और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को हाइलाइट किया है और यह एक संगठित विरोधी रणनीति को दिखाता है। जीत के लिए संख्या बल की बात करें तो NDA उम्मीदवार C. P. Radhakrishnan की आसानी से जीत होती दिख रही है। फिर भी लोकतंत्र में विपक्ष का अपना अलग महत्व है।
सीपी राधाकृष्णन जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस से हैं वहीं बी.सुदर्शन रेड्डी (B. Sudershan Reddy) का शुरुआती करियर वकालत का रहा। दोनों दक्षिण भारत से हैं। INDIA ब्लॉक की बैठकों में लंबे विमर्श के बाद यह नाम सामने आया। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की राय को ध्यान में रखते हुए विपक्ष ने गैर-राजनीतिक और न्यायिक पृष्ठभूमि वाले चेहरे को सामने लाने का फैसला किया। विपक्ष का मानना है कि यह चुनाव केवल संख्याओं का नहीं, बल्कि वैचारिक लड़ाई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है और मतदान 9 सितंबर 2025 को होगा। विपक्षी दलों—जैसे टीएमसी, आप, डीएमके आदि—में व्यापक सहमति के बाद उनका नाम चुना गया, जिसमें खास तौर पर ममता बनर्जी की भूमिका उल्लेखनीय रही।
ये भी पढ़ें :-NDA ने चुना उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार, जानें क्या रही इस चुनाव की वजह
https://shorturl.fm/INvbl
https://shorturl.fm/dfOG2
https://shorturl.fm/GpOUx
https://shorturl.fm/C8L4f
https://shorturl.fm/ZXOFX
https://shorturl.fm/O2YEm