दिवाली- छठ पर्व से पहले केंद्र ने चुनावी राज्य बिहार के निवासियों को तोहफा देने की घोषणा की है। त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और परिवहन को सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। साथ ही यात्रियों को ‘राउंड ट्रिप स्कीम’ (Round Trip Scheme) के तहत वापसी यात्रा टिकटों के मूल किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
यह फैसला नई दिल्ली में हुई एक उच्च- स्तरीय बैठक में लिया गया, जहां बिहार एनडीए (NDA) के नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और बिहार के लिए रेल कनेक्टिविटी बेहतर करने की बात की।
रेल मंत्रालय की सूची में चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें (Amrit Bharat Express Trains) शामिल हैं जो गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलेंगी। साथ ही बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बनाई जाएगी जिससे बिहार में रेल ढ़ांचे का विस्तार होगा। इसके अतिरिक्त पटना के चारों ओर रिंग रेलवे विकसित किया जाएगा और लौकहा में ट्रेन धुलाई के लिए वॉशिंग पिट का निर्माण होगा। वैशाली और कोडरमा के बीच भी मेमू फास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गया से दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली से कोडरमा मेमू ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) 22 अगस्त को वीसी के जरिए उद्घाटन करेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में त्योहार के दिनों में प्रवासियों को घर आने-जाने में सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू की है जिसमें यात्रियों को टिकट खरीदने पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और सभी ट्रेनों और क्लासों में उपलब्ध होगी। पूर्णिया से पटना (Patna) के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Trains) चलाई जाएगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इस कदम का स्वागत किया और बिहार सरकार (Bihar Government) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार
https://shorturl.fm/6S5Nl
https://shorturl.fm/QAfPr
https://shorturl.fm/8g1Ct