JEE Advanced 2026: IIT में दाखिला के लिए 12वीं परीक्षा को लेकर बदले ये नियम

वर्ष 2026 में देश भर के IITs में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी रुड़की ने पात्रता (Eligibility) नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके लिए उसने दो दिन पहले ही अधिसूचना जारी की है।

IIT Roorkee
Written By : डेस्क | Updated on: December 8, 2025 11:37 pm

JEE Advanced 2026 को लेकर IIT रुड़की ने पात्रता (Eligibility) नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना 6 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे जारी की गई है, जिसमें छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण नई शर्तें तय की गई हैं। ये बदलाव देशभर के लाखों IIT aspirants को सीधे प्रभावित करेंगे।ये परीक्षा अगले साल यानी वर्ष 2026 में 17 मई को यानी महीने के तीसरे रविवार को होनी है।

नए नियमों के अनुसार अब केवल वही छात्र JEE Advanced 2026 में बैठ सकेंगे, जिन्होंने पहली बार अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 या 2026 में दी हो। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा 2024 या उससे पहले दी थी, वे अब इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। इसे अब तक का सबसे बड़ा और सख्त बदलाव माना जा रहा है।

इसके अलावा, उम्मीदवार का JEE Main 2026 में टॉप 2,50,000 रैंक के भीतर होना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा अब केवल दो लगातार वर्षों में अधिकतम दो बार ही दी जा सकेगी।

आयु सीमा में भी स्पष्ट नियम

सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2001 या उसके बाद होना चाहिए।

SC/ST और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को जन्म तिथि में 5 साल की छूट दी गई है।

IIT में पहले से एडमिशन ले चुके छात्र होंगे अपात्र।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार पहले किसी भी IIT में सीट स्वीकार कर चुके हैं या एडमिशन ले चुके हैं, वे सामान्यतः दोबारा JEE Advanced 2026 में शामिल नहीं हो पाएंगे। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव परीक्षा की पारदर्शिता और योग्य छात्रों को बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है, लेकिन इससे ड्रॉपर छात्रों की संख्या पर सीधा असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :-मुग़ल शासन, ब्रिटिश औपनिवेशिकता से अधिक हानिकारक था – आरिफ मोहम्मद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *