UGC NET 2024 : परीक्षा रद्द, CBI जांच के आदेश

18 जून को हुई यूसीसी-नेट 2024 ( UGC NET 2024 ) की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है। साथ ही शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने सीबीआई (CBI ) जांच के आदेश दिए हैं।

UGC NET एग्जाम रद्द
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: June 20, 2024 6:46 am

मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NTA) पर एक और दाग लग गया। यूजीसी-नेट(UGC NET) की परीक्षा में भी गड़बड़ी की शिकायतें आने लगीं। NEET में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शनों और सुप्रीम कोर्ट में अपनी किरकिरी करा चुकी सरकार ने दूसरे ही दिन एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट (UGC NET) 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है ।एनटीए (NTA) ने यूजीसी-नेट(UGC NET)परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।

क्या है UGC NET का मामला?

NEET की तरह ही UGC NET की परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही करवाती है। NTA ने 18 जून 2024 को देश के अलग अलग शहरों में UGC-NET की परीक्षा आयोजित करवाई थी। यह परीक्षा दो बैचेस में कराई गई । परीक्षा खत्म होने के साथ ही इसमें गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगने लगे । Education Ministry ने बुधवार, 19 जून को ट्वीट करके बताया कि 19 जून को यूजीसी को परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट मिले। इन जानकारियों से प्रथम दृष्टया संकेत मिला कि परीक्षा की सत्यनिष्ठता से समझौता किया गया होगा। इस लिए सरकार ने UGC NET की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है।

फिर से आयोजित की जाएगी परीक्षा

UGC-NET में लाखों की संख्‍या में अभ्‍यर्थी शामिल होते हैं, ऐसे में परीक्षा का कैंसल होना उनके लिए काफी बड़ा झटका है । शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि UGC NET परीक्षा दोबारा कराई जाएगी और परीक्षा की नई तारीखें भी जल्दी ही घोषित कर दी जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट कह दिया है कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जाएगी।

भाजपा नेता ने X पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी

भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर पोस्‍ट कर कहा कि UGC-NET की परीक्षा में धांधली की भनक लगने के बाद एग्‍जाम को रद्द कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि छात्रों के हितों से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दी UGC NET को लेकर प्रतिक्रिया

NEET के बाद अब UGC NET में गड़बड़ी के कारण परीक्षा को रद्द करने के फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर पोस्‍ट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

उन्‍होंने लिखा, “भाजपा सरकार का लीकतंत्र और लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?”

कितने लोगों ने दी थी परीक्षा?

इस परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से लगभग 81% लोग परीक्षा में उपस्थित हुऐ। ये परीक्षा 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इसमें कुल 11,21,225 उम्मीदवार बैठे थे। NTA ने 83 विषयों में UGC NET का आयोजन किया था।

देश भर के कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर, फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *