CSIR UGC NET 2024: परीक्षा हुई स्थगित, NTA ने ही दी ये जानकारी

एनटीए ( NTA ) ने सर्कुलर जारी कर बताया कि संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट CSIR UGC NET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: June 22, 2024 9:26 am

UGC NET और NEET परीक्षा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से छात्रों को नया झटका मिला है। एनटीए ( NTA ) ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट (CSIR UGC NET) परीक्षा स्थगित कर दी है। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी। NTA ने इसको लेकर एक बयान में परीक्षा स्थगित करने की वजह बताई है।

NTA ने इस वजह से स्थगित की CSIR UGC NET परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि 25 से 27 जून, 2024 के बीच होने वाली संयुक्त सीएसआईआर नेट CSIR UGC NET परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक इश्यूज की वजह से स्थगित की जाती है। नोटिस में आगे कहा गया कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में NTA की आधिकारिक वेबसाइट- – csirnet.nta.ac.in के माध्यम से की जाएगी।
अधिक अपडेट के लिए छात्र NTA हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं।

क्या है CSIR UGC NET परीक्षा?

संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा के तहत भारतीय नागरिकों को यूजीसी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप/सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता दी जाती है।विशेष तौर पर भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित से जुड़े विषयों के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है।

जल्द कराई जाएगी UGC-NET की दोबारा परीक्षा

मामले के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा, “एनटीए के जरिए 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। मंत्रालय को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम सेंटर से कुछ इनपुट मिले। उन इनपुट्स को देखने के बाद शिक्षा मंत्रालय को प्रथम दृष्टया में लगा कि एग्जाम के साथ कुछ समझौता हुआ है। इसके बाद मंत्रालय ने छात्रों के हित में तत्काल फैसला करते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया। एग्जाम की अगली तारीख के बारे में जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।”

UGC NET 2024 : परीक्षा रद्द, CBI जांच के आदेश

UGC NET को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने गुरुवार की शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा , “यूजीसी-नेट को रद्द करना कोई अचानक लिया गया निर्णय नहीं था। हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि प्रश्न-पत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर शेयर किया जा रहा था, इसलिए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।”

धर्मेंद्र प्रधान ने सख्त कर्रवाई की बात कही

पहले NEET और फिर यूजीसी नेट एग्जाम रद्द होने के बाद देश भर में छात्र प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं । जिसे लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि एनटीए के शीर्ष अधिकारियों सहित दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *